उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी तक चलेगी मेरठ लखनऊ वंदे भारत, बन रही फीजिविलिटी रिपोर्ट - LUCKNOW NEWS

Meerut Lucknow Vande Bharat:मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी तक संचालित की जाएगी. ऐसा यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

ETV Bharat
वंदे भारत ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 10:31 PM IST

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई. शुरुआती दौर में ट्रेन को यात्रियों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला. लखनऊ से मेरठ जाने के लिए पैसेंजर मिल रहे हैं, लेकिन मेरठ से लखनऊ आने पर यात्रियों की संख्या कम हो जा रही है. इससे रेलवे को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. लिहाजा, यात्रियों की संख्या बढाने के उद्देश्य से ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक करने की योजना बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें -बनारस जा रहे हैं, कैसिंल ट्रेनों की ये लिस्ट जरूर देखिए, कहीं आपकी ट्रेन भी तो रद नहीं

इसके तहत फीजिविलिटी रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों को दिया गया है. मेरठ से लखनऊ आने वाली ट्रेन संख्या 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 11 से 15 दिसंबर तक 302, 343, 353, 347 और 324 सीटें खाली हैं. किराया 1355 रुपये है. एग्जीक्यूटिव क्लास में उपरोक्त तारीखों पर 12, 18, 32, 28 air पांच सीट रिक्त हैं. इन श्रेणी में टिकट 2415 रुपये चल रहा है. लखनऊ से मेरठ जाने पर भी चेयरकार व एग्जीक्यूटिव क्लास में काफी सीटें रिक्त हैं. ऐसे में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण ही ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक करने का प्लान बनाया गया है.

मंगलवार तक निरस्त रहेगी नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस:उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के झूसी प्रयागराज रामबाग प्रयागराज जंक्शन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते नई दिल्ली से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन कैंसिल की गई है. सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12562 नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस बुधवार और ट्रेन संख्या 12561 जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस मंगलवार को निरस्त रहेगी.

यह भी पढ़ें -नए साल में कानपुर मेट्रो का विस्तार; अब 13.5 किमी में दौड़ेगी ट्रेन, बढ़ेंगे सुरंग वाले 5 स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details