मेरठ:मेरठ लोकसभा सीट को लेकर समाजवादी पार्टी के अंदरखाने मचे घमासान के बीच बुधवार को सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान अतुल प्रधान मीडिया के कई सवालों से सीधे बचते नजर आए. हालांकी उन्होंने कहा कि मेरठ की जनता का प्यार उन्हें मिलेगा और वह हमेशा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं. वह यहां से जीत दर्ज कराकर दिखाएंगे. यहां इस बार मुकाबला बाहरी बनाम लोकल होने जा रहा है.
मेरठ- हापुर लोकसभा सीट को लेकर सपा की अंदरुनी खींचतान खत्म होता नहीं दिख रहा है. जहां समाजवादी पार्टी ने पहले भानु प्रताप वर्मा को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया था. उसके बाद पार्टी ने दो दिन पहले सरधना से विधायक अतुल प्रधान को प्रत्याशी घोषित कर दिया था. जिसके बाद भी उम्मीदवार को लेकर विवाद थमता दिखाई नहीं दिया. कई ऐसे नेता थे जो अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. इस बीच में पार्टी के शहर से विधायक रफीक कंसारी ने भी अपने लिए नामांकन पत्र खरीदाा है. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आकिल मुर्तजा ने भी अपने लिए नामांकन पत्र खरीद लिया है.