मेरठ : जिले में 18वीं लोकसभा के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर कुल 20 लाख 530 मतदाता हैं. कुल 756 मतदान केंद्रों में 2042 बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट के तहत किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण और हापुड़ विधानसभा क्षेत्र आते हैं. मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर पहली बार 20 लाख से अधिक मतदाता हैं. इनमें से 10 लाख 75 हजार 368 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 25 हजार 22 है, वहीं अन्य मतदाता 140 हैं. जिले में दोपहर 1 बजे तक 38.33 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि दोपहर 3 बजे तक 47.60 फीसदी मतदान हुआ है.शाम पांच बजे तक 55.49 फीसदी मतदान हुआ है.
नेत्रहीन ने किया मतदानःमेरठ में नेत्रहीन महफूज़ ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. वोटिंग के बाद महफूज ने कहा कि हम सभी को अपने वोट के महत्व के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिये. हम जिन मुद्दों को लेकर अपने प्रत्याशी को देखते हैं, उसी को अपना वोट देना चाहिये. उन्होंने कहा कि जो लोग घरों में बैठ कर अपना वोट खराब करते हैं. उन्हें ये भी सोचना होगा कि अगर हम विकास और शिक्षा जैसी सुविधाएं चाहिये तो अपने मत का प्रयोग कर मतदान करें. ये हमारा अधिकार है.
पोलिंग बूथ के पास लगे बीजेपी के झंडे हटाए गए: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को वोट डाले गए. लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लेकिन कहीं कहीं आचार संहिता का उल्लंघन के मामले भी देखे गए. शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों के पास बीजेपी के झंडे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रामायण के राम की तस्वीरें देखी गई हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. ऐसी शिकायतों के बारे में जब जिलाधिकारी से बात की गई तो बीजेपी के झंडे भी दिखे उन्होंने कहा कि, ऐसी छोटी-मोटी शिकायतें मिली थीं, जिन्हें हटा दिया गया है.
सपा विधायक ने किया मतदानःकिठौर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज के बूथ नंबर 97 पर जाकर मतदान किया. इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि किठौर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक वोट प्रतिशत रहने वाला है. इस बार सत्ताधारी दल से ठाकुरों की नाराजगी है, अन्य भी समाज के लोगों में नाराजगी है. मेरठ में बदलाव तय है.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी बोले, भाजपा के पक्ष में माहौलः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने अपनी पत्नी के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. बुढ़ाना गेट स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि पूरी तरह से माहौल भाजपा के पक्ष में है. पूरे देश में माहौल नरेंद्र मोदी के पक्ष में है.
मुझे बाहरी कहना ठीक नहींः अरुण गोविल को बाहरी प्रत्याशी बताने वालों पर भी उन्होंने निशाना साधा. कहा कि हर भारतीय को अधिकार है कि वह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कहीं भी चुनाव लड़ सकता है. कहा कि रामायण जब सीरियल टेलीविजन पर आता था उसे वक्त लोग देखते थे. वह उस वक्त का जाना पहचाना नाम हैं, उन्हें बाहरी बताना ठीक नहीं है. वहीं उनकी पत्नी ने कहा कि जैसे रामायण की सीरियल प्रसिद्ध हुआ था, उसी तरह मेरठ का चुनाव भी प्रसिद्ध हो जाएगा.
धर्मेंद्र भारद्वाज ने पत्नी के साथ किया मतदानः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने भी अपनी पत्नी के साथ थापर नगर स्थित में मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार हैट्रिक लगाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के मेरठ कैंट से विधायक अमित अग्रवाल ने भी सपरिवार मतदान किया. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरठ में ही नहीं आसपास में खूब विकास हुआ है. लोग मतदान में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें.