मेरठ :कंकरखेड़ा पावली खास रोड पर एचपी गैस गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण शुक्रवार की रात 1.30 बजे आग लग गई. कुछ ही देर में 13 सिलेंडर इसकी चपेट में आ गए. एक सिलेंडर धमाके के साथ फट भी गया. गोदाम के ऊपर बने कमरे में रह रहीं 2 महिलाओं ने कूदकर अपनी जान बचाईं. हालांकि इस प्रयास में वह घायल हो गईं. दमकल कर्मियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पावलीखास रोड पर नीलकंठ कॉलेज के पास सूरजकुंड निवासी नवीन अग्रवाल का गैस का गोदाम है, दौराला निवासी इमरान गोदाम के इंचार्ज हैं. इमरान ने बताया कि वह अपनी पत्नी रुखसार व दो बच्चों सलज व रेशमा के साथ गोदाम में ऊपर बने कमरे में रहते हैं. गोदाम में 826 घरेलू सिलेंडर, 70 सिलेंडर ऑक्सीजन, जबकि 178 कॉमर्शियल सिलेंडर रखे थे.
शुक्रवार की रात अचानक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. पहले एक सिलेंडर में आग लगी. आग की ऊंची लपटें देख इमरान व उसके परिवार घबरा गया. इसी बीच गैस गोदाम में रखे 12 अन्य सिलेंडर में भी आग लग गई.