मेरठ: कोहरे और सर्दी की वजह से अब मेरठ से रेल के माध्यम से यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को तीन माह तक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि, इस रूट की तीन ट्रेनों को तीन माह के लिए रद कर दिया गया है.
दिसंबर में अब सर्दी शुरू हो गई है. कोहरा भी गिरने लगा है. जिसकी वजह से मेरठ से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें अगले तीन महीने के लिए रद कर दी गई हैं. मेरठ गाजियाबाद और सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल मेमू अब 28 फरवरी तक रद रहेगी.
इस मार्ग की एक और प्रमुख ट्रेन जालंधर इंटरसिटी सुपर पंजाब नहीं जाएगी. यह ट्रेन भी तीन महीने अंबाला तक ही चलेगी. ऐसे में उन यात्रियों को जो अम्बाला से आगे आवाजाही करते हैं, उन्हें भी अम्बाला से आगे के लिए अन्य साधनों से यात्रा करनी होगी.
इस बारे में मेरठ जंक्शन के स्टेशन अधीक्षण आरपी सिंह ने बताया कि कोहरे और सर्दी की वजह उत्तर रेलवे की 85 ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद कर दिया गया है, जिनमें से मेरठ से गुजरने वाली अप डाउन में चार ट्रेनें 04148-49 गाजियाबाद-मेरठ स्पेशल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04403-04 दिल्ली-सहारनपुर मेमू स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि अब इन रेलगाड़ियों का संचालन एक मार्च 2025 से हो पाएगा. रद होने वाली ये ट्रेनें मेरठ के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण हैं. सहारनपुर से दिल्ली तक मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन मेरठ से रोजाना सुबह 6.21 बजे होता है. उसके बाद शाम 4:25 बजे दिल्ली जंक्शन से चलकर यह ट्रेन छह बजे पुनः मेरठ वापसी आती है.
मेरठ से चलकर नौ बजे सहारनपुर पहुंचती थी. इसी ट्रेन से अधिकांश दैनिक यात्री और नौकरी करने वाले लोग सुबह शाम को दिल्ली रूट पर आवाजाही करते हैं. मेरठ-गाजियाबाद पैसेंजर के रद होने पर दोपहर से लेकर शाम पांच बजे तक यात्रियों को दिल्ली की ओर जाने वाली कोई ट्रेन नहीं मिलेगी. वहीं दिल्ली जालंधर के बीच चलने वाली जालंधर इंटरसिटी सुपर अब पंजाब नहीं जाएगी. तीन महीने तक यह ट्रेन अंबाला तक चलेगी.
ये भी पढ़ेंःयूपी में कोहरे का असर; फरवरी तक 2 ट्रेनें निरस्त, लखनऊ-आगरा इंटरसिटी शनिवार-रविवार नहीं चलेगी