उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधान महिला की हत्या का खुलासा, दामाद ने 70 हजार की दी थी सुपारी - MEERUT NEWS

मेरठ में पूर्व प्रधान महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी दामाद सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat
पूर्व प्रधान महिला की हत्या के आरोपी गिरफ्तार (photo credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 9:43 PM IST

मेरठ:जिले के कंकखेड़ा में हुए महिला प्रधान हत्याकांड का खुलासा मेरठ पुलिस ने कर दिया है. महिला की हत्या उसके ही दामाद ने कराई थी. महिला के दामाद दीपक ने अपने मामा हरविंदर सिंह और उसके बेटे नीरज को हत्या की सुपारी दी थी. हत्या की सुपारी में 70 हजार रुपये दामाद की ओर से आरोपियों को दिये गए थे.

बता दें कि 8 जनवरी को मेरठ के कंकखेड़ा नारायणी इन्क्लेव के एक मकान में बदमाशों ने घुसकर दिन दहाड़े महिला प्रधान सोहनवीरी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने महिला हत्याकांड की जांच करने और बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिये तीन टीमें बनाई थी. इस दौरान पुलिस ने 500 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को चेक किया था.

मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि पूर्व महिला प्रधान सोहनवीरी की हत्या उसके दामाद ने की है. पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान रोहटा रॉड फ्लाईओवर से एक आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया. नीरज ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता पर दीपक के 70 हजार रुपये कर्ज के बकाया थे. इसके बदले दीपक ने अपनी सास पूर्व प्रधान सोहनवीरी की हत्या की सुपारी के नाम पर कर्जा मुक्त करने की शर्त रखी. जिसके बाद वो कर्ज माफ कर दिया जाता. कर्ज से बचने के लिये उन्होंने दीपक की सास की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें -डांसर पत्नी का अश्लील वीडियो सामने आया, तो पति ने उतार दिया मौत के घाट - SONBHADRA NEWS

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दीपक की सास से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी. दीपक के परिवार में उसकी सास दखलंदाजी रहती थी. दीपक की सास ने अपनी बेटी को अपने ही घर में रखा हुआ था. इस बात से दीपक काफी नाराज रहता था. दीपक ने अपने मामा और उसके बेटे के साथ मिलकर साजिश रची और अपनी सास की हत्या कर दी. पुलिस ने दीपक के भाई संदीप और हरविंदर सिंह सहित नीरज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयोग हुआ तमंचा भी बरामद कर लिया है.


एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों ने हत्या से पहले महिला पूर्व प्रधान के घर की रेकी की. उसके बाद महिला की हत्या का प्लान बनाया. कौन कब किस समय घर पर होगा इसका पता किया. उसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व प्रधान महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें -ललितपुर में युवती की हत्या; पुलिस ने मुठभेड़ में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - ENCOUNTER IN LALITPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details