मेरठ:जिले के कंकखेड़ा में हुए महिला प्रधान हत्याकांड का खुलासा मेरठ पुलिस ने कर दिया है. महिला की हत्या उसके ही दामाद ने कराई थी. महिला के दामाद दीपक ने अपने मामा हरविंदर सिंह और उसके बेटे नीरज को हत्या की सुपारी दी थी. हत्या की सुपारी में 70 हजार रुपये दामाद की ओर से आरोपियों को दिये गए थे.
बता दें कि 8 जनवरी को मेरठ के कंकखेड़ा नारायणी इन्क्लेव के एक मकान में बदमाशों ने घुसकर दिन दहाड़े महिला प्रधान सोहनवीरी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने महिला हत्याकांड की जांच करने और बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिये तीन टीमें बनाई थी. इस दौरान पुलिस ने 500 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को चेक किया था.
मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि पूर्व महिला प्रधान सोहनवीरी की हत्या उसके दामाद ने की है. पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान रोहटा रॉड फ्लाईओवर से एक आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया. नीरज ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता पर दीपक के 70 हजार रुपये कर्ज के बकाया थे. इसके बदले दीपक ने अपनी सास पूर्व प्रधान सोहनवीरी की हत्या की सुपारी के नाम पर कर्जा मुक्त करने की शर्त रखी. जिसके बाद वो कर्ज माफ कर दिया जाता. कर्ज से बचने के लिये उन्होंने दीपक की सास की हत्या कर दी.