मेरठ : उत्तर प्रदेश पुलिस की UPCOP APP का इस्तेमाल कर ठगी करने का अनोखा मामला सामने आया है. पुलिस ने एक शख्स का गिरफ्तार कर ठगी का पर्दाफाश किया है. आरोपी यूपी काॅप ऐप से विभिन्न मुकदमों की कॉपी डाउनलोड करने के बाद पीड़ितों और अपराधियों को फोन कर अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद उन्हें मुकदमे में मदद का झांसा देकर रुपये ऐंठता था.
पुलिस के अनुसार घटना उस वक्त प्रकाश में आई जब परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप की एक महिला मालिक से बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई तो एक शख्स कपिल तोमर की गतिविधियों का पता चला. जानकारी जुटाने पर पता चला कि कपिल तोमर 'यूपी कॉप' से मुकदमों की जानकारी डाउनलोड कर लोगों से ठगी करता है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली और सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के जाल में अब तक कितने लोग फंसे हैं और कितने मुकदमों की जानकारी उसने गलत तरीके से हासिल की। इस घटना ने पूरे मेरठ क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और लोगों में साइबर ठगी को लेकर एक नई चिंता पैदा कर दी है।