उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPCOP APP से ठगी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, एफआईआर डाउनलोड करके करता था ये काम - FRAUD THROUGH UP COP APP - FRAUD THROUGH UP COP APP

मेरठ पुलिस ने यूपी काॅप ऐप से ठगी करने वाले (FRAUD THROUGH UPCOP APP) शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऐप से एफआईआर की काॅपी डाउन लोड करने के बाद संबंधित पक्षों से सीधे बात करके ठगी करता था.

पुलिस की गिरफ्त में ठगी करने का आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में ठगी करने का आरोपी. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 1:25 PM IST

मेरठ : उत्तर प्रदेश पुलिस की UPCOP APP का इस्तेमाल कर ठगी करने का अनोखा मामला सामने आया है. पुलिस ने एक शख्स का गिरफ्तार कर ठगी का पर्दाफाश किया है. आरोपी यूपी काॅप ऐप से विभिन्न मुकदमों की कॉपी डाउनलोड करने के बाद पीड़ितों और अपराधियों को फोन कर अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद उन्हें मुकदमे में मदद का झांसा देकर रुपये ऐंठता था.

पुलिस के अनुसार घटना उस वक्त प्रकाश में आई जब परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप की एक महिला मालिक से बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई तो एक शख्स कपिल तोमर की गतिविधियों का पता चला. जानकारी जुटाने पर पता चला कि कपिल तोमर 'यूपी कॉप' से मुकदमों की जानकारी डाउनलोड कर लोगों से ठगी करता है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.



फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली और सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के जाल में अब तक कितने लोग फंसे हैं और कितने मुकदमों की जानकारी उसने गलत तरीके से हासिल की। इस घटना ने पूरे मेरठ क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और लोगों में साइबर ठगी को लेकर एक नई चिंता पैदा कर दी है।


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि यूपी कॉप के जरिये ठगी करने वाले अपराधी कपिल तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में कई मामलों में ठगी की बात पता चली है. आरोपी कपिल के मोबाइल को कब्जे में लेकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने 'यूपी कॉप' से कितने मुकदमों की जानकारी डाउनलोड कर लोगों से ठगी की.

यह भी पढ़ें : UPCOP APP : घर बैठे मिलेगी केस से जुड़ी हर प्रोग्रेस रिपोर्ट, नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर


यह भी पढ़ें : यूपी में साइबर ठगी; रिटायर्ड बैंक कर्मी को 4 दिन डिजीटल अरेस्ट कर ऐंठे 1 करोड़ 73 लाख रुपए - Cyber Fraud in Meerut

ABOUT THE AUTHOR

...view details