उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी की छत पर पतंग लेने चढ़ी 11 वर्षीय मासूम की करंट से मौत - GIRL DIES DUE TO ELECTRIC SHOCK

मेरठ कोतवाली की बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी की छत के ऊपर से गुजरी है हाईटेंशन लाइन. पतंग लूटने के प्रयास में मासूम की जान गई.

पुलिस चौकी के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन.
पुलिस चौकी के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 10:45 PM IST

मेरठ :थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी की छत के ऊपर एक बच्ची पतंग लूटने के लिए चढ़ गई. इस दौरान बच्ची छत से गुजर रही 33 हजार केवी की लाइन की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची को झुलसते देख राहगीर एकत्र हो गए और आनन फानन पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद तत्काल बिजली विभाग सूचित कर सप्लाई कटवाई गई और झुलसी बालिका को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारी और लोगों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद आनन फानन में एसपी सिटी और सीओ ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली.

आक्रोशित लोगों का आरोप था कि यहां से एचटी की लाइन इतनी नीचे से गुजर रही है कि कभी भी किसी के साथ भी हादसा हो सकता है. इस बाबत कई बार बिजली विभाग से आग्रह किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. नतीजतन आज एक मासूम की जान चली गई. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्ची कटी पतंग लूटने के प्रयास में 33 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई थी. फिलहाल बच्ची के परिजनों को पता नहीं चला है. वहीं बिजली विभाग से हाईटेंशन लाइन की स्थानांतरित करने को लेकर बातचीत की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details