मुजफ्फरनगर : रालोद-भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा है कि सपा बाहरी लोगों को मदरसों और मस्जिदों में छुपाकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है. मदरसों और मस्जिदों में बाहरी लोग छुपे हुए हैं. आरोप है कि ये लोग चुनाव में गड़बड़ी करने और सपा के पक्ष में वोटिंग को प्रभावित करने की योजना बना रहे हैं.
मीरापुर उपचुनाव; शाम 5 बजे तक 57.15 % लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग - MEERAPUR BY ELECTION LATEST UPDATES
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 20, 2024, 6:57 AM IST
|Updated : Nov 20, 2024, 6:23 PM IST
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से उपचुनाव का मतदान शुरू हो गया. उपचुनाव का रण जीतने के लिए मैदान में 11 प्रत्याशी जोर-आजमाइश कर रहे हैं. यहां 11 बजे तक 26.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि दोपहर 1 बजे तक 36.77 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 3 बजे तक 43.64 फीसदी मतदान हुआ. शाम शाम 5 बजे तक 57.15 प्रतिशत वोटिंग हुई भाजपा ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. उसने अपने सहयोगी रालोद को यह सीट दी है. रालोद ने मिथिलेश पाल पर दांव खेला है. जबकि सपा ने सुंबुल राणा, बसपा ने शाहनजर, असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अरशद राणा और आजाद समाज पार्टी ने जाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है. कुल 3,24,571 मतदाता आज इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
LIVE FEED
भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप
मीरापुर सीट पर 3 बजे तक 43.64 फीसदी मतदान
मुजफ्फरनगर:मीरापुर विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 26.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि दोपहर 1 बजे तक 36.77 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 3 बजे तक 43.64 फीसदी मतदान हुआ.
मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा-लोकतंत्र की हत्या हो रही है
मुजफ्फरनगर :सांसद हरेंद्र मलिक ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस प्रशासन पर एक वर्ग विशेष को वोट न डालने देने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि आला अधिकारी शिकायतों की अनदेखी कर रहे हैं. कहा कि चुनाव नहीं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है. सांसद हरेंद्र मलिक ने अधिकारियों से कहा सरकार आनी जानी होती है, लेकिन लोकतंत्र जिंदा रहना चाहिए.
01 बजे तक 36.77% पड़े वोट
मुजफ्फरनगर:मीरापुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. यहां 11 बजे तक 26.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि दोपहर 1 बजे तक 36.77 प्रतिशत मतदान हुआ.
मीरापुर उपचुनाव में 11 बजे तक 26.18% मतदान
मीरापुर उपचुनाव में 11 बजे तक 26.18% लोगों ने किया मतदान.
मतदाता ने लगाया आरोप- वोट देने से रोका गया
मुजफ्फरनगर: वोटिंग के दौरान विशेष समुदाय को वोट डालने से रोकने की शिकायतें भी आई हैं. मीरापुर में एक मतदाता ने आरोप लगाया कि मुस्लिम होने के कारण उसे वोट देने से रोक दिया गया.
मुजफ्फरनगर में हंगामा, पुलिस फोर्स पहुंची
मुजफ्फरनगर:मीरापुर सीट के ककरौली गांव में भीड़ ने पथराव कर दिया है. पुलिस हालात सामान्य करने में लगी है. सूचना पर पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर पहुंचे. वहीं विशेष समुदाय को वोट डालने से रोकने की शिकायतें भी आई हैं. मीरापुर में एक मतदाता ने आरोप लगाया कि मुस्लिम होने के कारण उसे वोट देने से रोक दिया गया.
मीरापुर में 9 बजे तक 13.01% मतदान
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान काफी धीमा चल रहा है. सुबह 9 बजे तक सिर्फ 09.67% मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी सीट पर देखने को मिला है. यहां पर शुरुआती 2 घंटे यानी 9 बजे तक 13.59 फीसद मतदान हुआ है. अन्य सीटों की बात करें तो मीरापुर में 13.01%, गाजियाबाद में 05.36%, खैर में 09.30%, करहल में 09.68%, सीसामऊ में 05.73%, फूलपुर में 08.83%, कटेहरी में 11.48%, मझवां में 10.55% मतदान हुआ है.
मीरापुर सीट पर काफी धीमा चल रहा मतदान
यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान काफी धीमा चल रहा है. दरअसल, आज सुबह से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है. माना जा रहा है कि इसके चलते ही अभी कम मतदाता घर से बाहर निकले हैं. उम्मीद है कि धूप खिलने के बाद मतदाता घर से बाहर निकलेंगे.