ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ 19वां दिन; भीड़ प्रबंधन में दक्ष 7 पुलिस अफसरों को भेजा गया महाकुंभ - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेले का आज 19वां दिन है.
महाकुंभ मेले का आज 19वां दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 6:59 AM IST

Updated : Jan 31, 2025, 3:17 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ का आज 19वां दिन है. श्रद्धालु घाटों पर सुबह से ही स्नान कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह तक 10 लाख कल्पवासियों के अलावा 33.05 लाख श्रद्धालुओं ने भी संगम में डुबकी लगाई. कुल 43.05 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. वहीं 13 जनवरी से मेले की शुरुआत से अब तक कुल 29.64 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं भगदड़ के बाद प्रशासन की ओर व्यवस्था और बेहतर कर दी गई है. मेला क्षेत्र में वाहनों को नहीं चलने दिया जा रहा है. मौनी अमावस्या पर लागू डायवर्जन प्लान को वापस ले लिया गया है. 2 और 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर इसे फिर से लागू किया जाएगा. प्रयागराज में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी नहीं है.

वहीं मंगलवार की रात मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी. करीब 60 लोग घायल भी हो गए थे. घटना की जांच कराई जा रही है. गुरुवार को डीजीपी और मुख्य सचिव ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. न्यायिक जांच आयोग का भी गठन किया गया है. आज यह टीम जांच के लिए प्रयागराज पहुंचेगी.

LIVE FEED

3:12 PM, 31 Jan 2025 (IST)

अब न हो भगदड़, भीड़ प्रबंधन में दक्ष 7 पुलिस अफसरों को भेजा गया महाकुंभ

लखनऊ : मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुम्भ परिक्षेत्र में हुई भगदड़ दोबारा ना हो, इसके लिए अब योगी सरकार कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती है. यही वजह है कि, अब सरकार भीड़ प्रबंधन में दक्ष पुलिस अफसरों की महाकुम्भ में ड्यूटी लगाईं जा रही है. शुक्रवार को 4 एसपी रैंक व 3 एडिशनल एसपी अफसरों को बसंत पंचमी के मद्देनजर महाकुम्भ भेजा गया है. इसमें देवरिया में तैनात आईपीएस दीपेंद्र नाथ चौधरी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा, डीजीपी मुख्यालय में एसपी राज धारी चौरसिया और कानपुर में डीसीपी श्रवण कुमार सिंह की महाकुम्भ में ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 3 एडिशनल एसपी, जिसमे एडीजी कानून व्यवस्था के स्टॉफ अफसर विकास चंद्र त्रिपाठी, बस्ती में तैनात ओमप्रकाश सिंह और श्रावस्ती में तैनात प्रवीण कुमार यादव को तैनात किया गया है. ये सभी अफसर भीड़ प्रबंधन में दक्ष है, जिसे देखते हुए इन्हे विशेष तौर पर महाकुम्भ भेजा जा रहा है.

महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन में दक्ष 7 पुलिस अफसरों को भेजा गया.
महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन में दक्ष 7 पुलिस अफसरों को भेजा गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:44 PM, 31 Jan 2025 (IST)

गंगा को चढ़ाई गई 251 फीट की चुनरी, लगे हर-हर गंगे के जयकारे

प्रयागराज: महाकुंभ में शुक्रवार को मां गंगा को 251 फीट की चुनरी चढ़ाई गई. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु साथ रहे. चुनरी चढ़ाने के दौरान हर-हर गंगे के जयकारे लगते रहे.

महाकुंभ में चढ़ाई गई चुनरी.
महाकुंभ में चढ़ाई गई चुनरी. (Photo Credit; ETV Bharat)

12:52 PM, 31 Jan 2025 (IST)

फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़े से निष्कासित, पद भी गया

प्रयागराज: फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाने के बाद विरोध हो गया है. किन्नर अखाड़े में बड़ी कलह शुरू हो गई है. अब ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है. दोनों को किन्नर अखाड़े से निष्कासित कर किया गया है. किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ये कार्रवाई की है.

11:36 AM, 31 Jan 2025 (IST)

महाकुंभ में चौथी बार लगी आग, पहुंचे अग्निशमन कर्मचारी

महाकुंभ की सबसे महंगी और लग्जरी डोम सिटी में गुरुवार की शाम आग लग गई. अरेल की तरफ बसई गई इस सिटी के कॉटेज नंबर 1 में यह आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंचती 90% यह कॉटेज जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. चीफ फायर ऑफिसर, महाकुंभ प्रमोद शर्मा ने बताया कि हमारी टीम ने डोम सिटी में धुआं उठता देखा तो क्विक रिस्पांस कर अग्निशमन टेंडर के साथ वहां पहुंचकर थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया. एक ही कॉटेज जला है. बाकी कॉटेज को सुरक्षित बचा लिया गया है. किसी को कोई फायर इंजरी नहीं हुई है. सभी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया है.

8:27 AM, 31 Jan 2025 (IST)

डीएम बोले- 2 व 3 फरवरी को फिर से डायवर्ट किया जाएगा रूट, अभी कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं

प्रयागराज के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मंदर का कहना है कि प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों के प्रवेश के प्रतिबंध की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है. यह पूरी तरह अफवाह है. रूट डायवर्जन केवल मौनी अमावस्या के दिन के लिए ही था. सभी श्रद्धालु स्नान के बाद लौट रहे है. पुलिस डायवर्जन को हटा रही है. पुलिस को बैरिकेडिंग भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं. 31 जनवरी, 1 और 4 फरवरी को वाहनों पर प्रतिबंध नहीं है. 2 और 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान को लेकर फिर से रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा. मेला अधिकारी और DIG इसकी जानकारी देंगे. कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है..

Last Updated : Jan 31, 2025, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.