हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खो-खो वर्ल्डकप जीतकर हिसार पहुंची मीनू धतरवाल, क्रेन से हुई फूलों की बरसात, ग्रैंड वेलकम देख छलकी आंखें - GRAND WELCOME OF MEENU DHATARWAL

खो-खो वर्ल्डकप जीतकर मीनू धतरवाल आज हिसार में अपने गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने उसका जमकर स्वागत किया.

WELCOMED OF MEENU DHATARWAL
खो-खो वर्ल्डकप जीतकर गांव पहुंची मीनू धतरवाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 10:57 PM IST

हिसार: हाल ही में भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने खो-खो वर्ल्डकप जीतकर दुनिया में अपनी धाक जमाई थी. इस दौरान महिला खो-खो टीम की सदस्य हिसार के उकलाना इलाके के बिठमडा निवासी मीनू अपने गांव लौटी तो जमकर जश्न मनाया गया. मीनू के बिठमडा पहुंचने पर ग्रामीणों ने जमकर आतिशबाजी की. ग्रामीणों ने क्रेन से फूलों की बरसात कर इस हरियाणावी छोरी का स्वागत किया. चार किलोमीटर तक गाड़ी से उसका विजयी जुलूस निकाला गया. मीनू के सम्मान समारोह में इतने लोगों की भीड़ उमड़ी कि मीनू पंडाल में खड़े- खड़े भावुक होकर रोने लग गई.

खुली जीप में बैठाकर निकाला गया विजयी जुलूस :इससे पहले सूरेवाला चौक पर मीनू को एक खुली जीप में लाया गया और उसके बाद एक विशाल काफिले के साथ हजारों लोग उसे गांव सूरेवाला चौक से बिठमड़ा तक लेकर गए. वहीं उसके काफिले में आगे ट्रैक्टरों और मोटरसाइकिल का काफिला चल रहा था. इस दौरान युवा टीम भारत माता की जय, वंदे मातरम और मीनू धतरवाल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे-आगे डीजे की धुन पर चल रहे थे. गांव की मुख्य चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल और पूर्व मंत्री अनूप धानक भी विशेष रूप से पहुंचे.

खो-खो वर्ल्डकप जीतकर गांव पहुंची मीनू धतरवाल (Etv Bharat)

विधायक बोले- गर्व है कि ये बेटी मेरे हलके की है : विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि मीनू ने अपने गांव का ही नहीं, बल्कि उकलाना हल्के का नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया है. ऐसी होनहार बेटी का उनका हल्का में होना गर्व का विषय है. पूर्व मंत्री अनूप धानक ने भी मीनू धतरवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि से पूरे उकलाना क्षेत्र में खुशी की लहर है. बिठमड़ा गांव में अनेक जगह मीनू धतरवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वहीं अनेक संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया.

खुली जीप में बैठाकर किया गया मीनू का स्वागत (ETV Bharat)
स्वागत में उमड़े हजारों ग्रामीण (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें :हरियाणवी छोरी मीनू धरतवाल ने जीता गोल्ड मेडल, खो-खो की बनी चैंपियन, जानें बेटी का संघर्ष वाला सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details