हिसार: हाल ही में भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने खो-खो वर्ल्डकप जीतकर दुनिया में अपनी धाक जमाई थी. इस दौरान महिला खो-खो टीम की सदस्य हिसार के उकलाना इलाके के बिठमडा निवासी मीनू अपने गांव लौटी तो जमकर जश्न मनाया गया. मीनू के बिठमडा पहुंचने पर ग्रामीणों ने जमकर आतिशबाजी की. ग्रामीणों ने क्रेन से फूलों की बरसात कर इस हरियाणावी छोरी का स्वागत किया. चार किलोमीटर तक गाड़ी से उसका विजयी जुलूस निकाला गया. मीनू के सम्मान समारोह में इतने लोगों की भीड़ उमड़ी कि मीनू पंडाल में खड़े- खड़े भावुक होकर रोने लग गई.
खुली जीप में बैठाकर निकाला गया विजयी जुलूस :इससे पहले सूरेवाला चौक पर मीनू को एक खुली जीप में लाया गया और उसके बाद एक विशाल काफिले के साथ हजारों लोग उसे गांव सूरेवाला चौक से बिठमड़ा तक लेकर गए. वहीं उसके काफिले में आगे ट्रैक्टरों और मोटरसाइकिल का काफिला चल रहा था. इस दौरान युवा टीम भारत माता की जय, वंदे मातरम और मीनू धतरवाल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे-आगे डीजे की धुन पर चल रहे थे. गांव की मुख्य चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल और पूर्व मंत्री अनूप धानक भी विशेष रूप से पहुंचे.