श्रीनगर: नगर निकाय चुनाव को लेकर नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. महापौर और पार्षदों के प्रपत्र खरीदने के लिए तहसील सभागार में शुक्रवार सुबह से ही लोग तहसील में जुटने शुरू हो गये. बारिश के बावजूद भी उम्मीदवारों की लम्बी-लम्बी कतारें दिखने को मिलीं. नामाकंन प्रक्रिया के पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. हालांकि लोगों ने 158 पर्चे खरीदे.
श्रीनगर नगर निगम के लिए कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार: मेयर के लिए तीन और नगर निगम वार्डों के पार्षद पद के लिए 155 पर्चे खरीदे गए. बता दें आगामी 23 जनवरी को निकाय चुनाव को लेकर मतदान किया जाएगा. जिसके लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने श्रीनगर से मीना रावत को नगर निगम अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पूनम तिवाड़ी निर्दलीय ताल ठोक रही हैं. इसके साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी की पत्नी आरती भंडारी भी निर्दलीय ताल ठोक रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि भाजपा ने अभी तक मेयर पद का प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
श्रीनगर नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस ने मीना रावत को बनाया प्रत्याशी (VIDEO- ETV Bharat) पार्षद पद के लिए 155 पर्चे खरीद गए: नगर पालिका से उच्चीकृत कर श्रीनगर को नगर निगम बनाने पर पहली बार 40 वार्डों की जनता महापौर और पार्षदों का चयन करेगी. इसको लेकर स्थानीय जनता में भी खासा उत्साह है. तहसीलदार श्रीनगर धीरज राणा ने बताया कि पहले दिन मेयर पद के लिए तीन नामाकंन पत्रों का विक्रय किया गया. किसी भी उम्मीदवार के द्वारा नामाकंन पत्र दाखिल नहीं किया गया. सहायक रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र डिमरी ने बताया कि पार्षद पद के लिए 104 लोगों ने 155 नामाकंन पत्र खरीदे हैं.
बीजेपी में शामिल हुए मैठाणी का श्रीनगर में स्वागत: भारतीय जनता पार्टी में सम्मलित होने के बाद श्रीनगर पहुंचे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी और उनकी बहन एवं पूर्व में नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रही आशा मैठाणी उपाध्याय का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विपिन चंद्र मैठाणी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शासनकाल से ही वह राजनीति में सक्रिय रहे हैं. लम्बे समय से वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ते आ रहे थे. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसी बड़ी पार्टी भाजपा की नीति-रीति एवं देश और राज्य में हो रहे चौमुखी विकास से प्रभावित होकर वो पार्टी में सम्मलित हुए हैं.
मैठाणी ने कहा हाईकमान का फैसला मंजूर होगा : मैठाणी ने कहा कि अब भाजपा के साथ मिलकर श्रीनगर के विकास के लिए कार्य करेंगे. पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे स्वीकार करके बखूबी निभायेंगे. भाजपा से महापौर का चुनाव लड़ने पर आशा मैठाणी उपाध्याय ने कहा कि जो भी हाईकमान का फैसला होगा, उसके अनुरूप कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जिसको भी टिकट देगी, उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: