लखनऊ : जीआरपी ने लखनऊ जंक्शन पर 1087 लीटर प्रतिबंधित दवा ऑक्सीटोसिन मिलने के बाद जांच-पड़ताल तेज कर दी है. बरामद की गई ऑक्सीटोसिन 1087 लीटर थी. बाजार में इसकी कीमत 1,93,73,000 रुपये है. मामला दर्ज करने के बाद जीआरपी ने जांच कर रही है. जीआरपी की टीमें बिहार के छपरा व सीतापुर भेजी गईं हैं. यहां पैकेटों पर दर्ज पतों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी नहीं मिले. जीआरपी के अधिकारी बताते हैं कि सीतापुर के जिस पते पर टीम पहुंची वहां पर एक व्यक्ति मिला. उसने बताया कि वह लखनऊ गया ही नहीं. उसे तो पता भी नहीं है कि उसके नाम पर ऐसा भी कुछ हुआ है.
जीआरपी व आरपीएफ ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर प्रतिबंधित दवा ऑक्सीटोसिन के 38 पैकेट बरामद किए थे. ऑक्सीटोसिन के पैकेट बिहार के छपरा निवासी संतोष सिंह व सीतापुर निवासी रामलोटन की पड़ताल के लिए टीमें सीतापुर व छपरा भेजी गईं थीं. संतोष सिंह ने पैकेटों को भेजा था और इन्हें रामलोटन को रिसीव करना था. टीमें जब इनके पतों पर गई और दबिश दी तो दोनों आरोपी फरार मिले. परिजनों से पूछताछ की गई है. आरोपियों की तलाश जारी है.