पाकुड़: सदर अस्पताल पाकुड़ के चिकित्सकों के साथ मारपीट के विरोध में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में इमरजेंसी को छोड़ कर सभी स्वास्थ्य सेवाएं बाधित कर दी गई हैं. जिले के सभी चिकित्सक बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं.
डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को हुई परेशानी
वहीं चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण सदर अस्पताल पाकुड़ के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, निजी नर्सिंग होम और क्लीनिक में ओपीडी सेवाएं बाधित हो गयी हैं. हालांकि सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा बहाल है. वहीं ओपीडी सेवाएं बाधित रहने से मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. सैकड़ों मरीजों को बगैर इलाज के लौटना पड़ा.
अब हमें आश्वासन नहीं चाहिएः डॉ अमित
इस संबंध में मेडिकल एसोसिएशन के डॉ अमित कुमार ने बताया कि एक माह के अंदर डॉक्टर्स के साथ मारपीट की दो घटनाएं हुई हैं. प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद किसी भी आरोपी को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. डॉ अमित ने मेडिकल एसोसिएशन ने 48 घंटे का समय दिया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अब हमें आश्वासन नहीं चाहिए. डॉ अमित ने बताया कि आज यदि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 11 अक्टूबर से पूरे राज्य में सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर दी जाएंगी.
डॉक्टर्स की सुरक्षा के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं
वहीं इस संबंध में पाकुड़ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनीष ने बताया सीमित संसाधन में हम सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं. इसके बावजूद लोग चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करते हैं और अस्पताल में तोड़फोड़ करते हैं.