भीलवाड़ा. जिला केमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को जिले के 1250 मेडिकल स्टोर आधे दिन के लिए बंद रहे. मेडिकल स्टोर संचालकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दवा लेने वाले मरीज और उनके परिजन परेशान रहे.
जिला केमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले जिले के तमाम मेडिकल स्टोर आधे दिन के लिए बंद रखे गए. दवा संचालकों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन ने बताया कि देश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, भारत के औषधि महानियंत्रक, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक (डीजीएचएस), राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्रधिकरण (एनपीपीए) के अध्यक्ष और अन्य संबधित अधिकारियों को ओटीसी(ओवर द काउंटर) दवाओं को सभी को बेचने की अनुमति पर आपत्ति है. इस तरह का कदम मौजूदा दवा कानूनों, फार्मेसी विनियमों का उल्लंघन करेगा. उचित विनियमन के बिना ओटीसी दवा बिक्री की अनुमति देने से गंभीर खतरा पैदा हो सकता है.