राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में फार्मासिस्ट भर्ती के 2543 पदों की अंतरिम वरीयता सूची हुई जारी - Medical and Health Department - MEDICAL AND HEALTH DEPARTMENT

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्ट भर्ती में 2543 अभ्यर्थियों की अंतरिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है. ये भर्ती 10 साल पहले हुई थी.

PHARMACIST RECRUITMENT,  2543 POSTS OF PHARMACIST
2543 पदों की अंतरिम वरीयता सूची हुई जारी. (Etv Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 6:57 PM IST

जयपुर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बहुप्रतीक्षित फार्मासिस्ट भर्ती में 2543 अभ्यर्थियों की अंतरिम वरीयता सूची शुक्रवार को जारी कर दी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रदेश में करीब 10 साल पहले फार्मासिस्ट भर्ती हुई थी.

उन्होंने कहा कि इसके बाद वर्ष 2023 में विज्ञापित फार्मासिस्ट भर्ती को विभिन्न कानूनी पेचीदगियों, एफआईआर, चुनावी आचार संहिता, अंकतालिकाओं का सत्यापन, संसाधनों की सीमितता के चलते पूरी करना बेहद चुनौतीपूर्ण था. चिकित्सा विभाग ने इस काम को मिशन मोड में पूरा करने का प्रयास किया. सिंह ने बताया कि इस भर्ती में सबसे बड़ी बाधा अंकतालिकाओं की वैधता की जांच करवाना था.

इसके लिए विभाग ने 25 टीमों का गठन किया. इन टीमों ने दूसरे राज्यों में जाकर करीब 4 हजार अभ्यर्थियों की अंकतालिकाओं का सत्यापन किया. इसके साथ ही न्यायालय में इस भर्ती को लेकर विचाराधीन प्रकरणों में विभाग ने पैरवी कर भर्ती की राह खोली. चुनावी आचार संहिता के दौरान शिथिलन प्राप्त कर इस कार्य को गति दी गई. इसी का परिणाम रहा कि रिकॉर्ड समय में फार्मासिस्ट भर्ती की अंतिम वरीयता सूची आज जारी हो सकी है.

पढ़ेंः एनालिस्ट कम प्रोग्रामर के 45 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, 14 जुलाई को होगी परीक्षा - RPSC

276 अभ्यर्थियों का परिणाम प्रतीक्षा मेंः चिकित्सा विभाग की ओर से 3067 पदों पर फार्मासिस्ट भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. अंकतालिकाओं के सत्यापन के बाद 2819 अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तैयार की गई है. इनमें से 2543 अभ्यर्थियों की अंतरिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि 276 अभ्यर्थियों का परिणाम प्रतीक्षा में रखा गया है एवं 248 पदों का बैकलॉग रहा है. जिन अभ्यर्थियों का परिणाम प्रतीक्षा में रखा गया है, उनके दस्तावेजों की विभागीय स्तर पर जांच के बाद समयबद्ध रूप से नियमानुसार वरीयता सूची जारी की जाएगी.

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से अराजपत्रित संवर्ग के विभिन्न 20 हजार 630 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को गति दी गई है. इनमें से नेत्र सहायक, डेंटल टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर के 3105 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए जा चुके हैं. साथ ही फार्मासिस्ट के 2543 पदों के लिए अंतरिम वरीयता सूची आज जारी की जा चुकी है. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नर्सिंग ऑफिसर सहित शेष पदों के लिए चयन सूची जारी किए जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details