उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में विजलेंस की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत के साथ माप विभाग की अधिकारी गिरफ्तार - RUDRAPUR BRIBERY CASE

विजलेंस कार्यालय हल्द्वानी में दर्ज हुई थी शिकायत, ट्रैप टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

RUDRAPUR BRIBERY CASE
रुद्रपुर में विजलेंस की बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2024, 8:27 PM IST

रुद्रुपुर: विजलेंस टीम ने सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान व प्रभारी वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विभाग किच्छा को 10 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से टीम पूछताछ में जुटी हुई है.

हल्द्वानी विजलेंस की टीम ने सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ( बाट तथा माप) को 10 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला अधिकारी से टीम पूछताछ व अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने विजलेंस कार्यालय हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका हर प्रकार के वजन तोलने वाले कांटे बाट बेचने व उनको ठीक करने का कार्य है. जिसके लिए बाट माप विभाग से लाइसेंस लेना होता है. कांटे बाट की मरम्मत के लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया.

किच्छा का प्रभार देख रही सहायक नियंत्रक शांति भंडारी विधिक माप विज्ञान ( बाट तथा माप) द्वारा लाइसेंस तो बना दिया, लेकिन उनके द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देकर इनाम के रूप में 10 हजार रिश्वत की मांग की जा रही है. शिकायत पर हल्द्वानी विजलेंस टीम ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद ट्रैप टीम का गठन किया गया. आज टीम ने शांति भंडारी सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ( बाट तथा माप) जिनके पास प्रभारी वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विभाग किच्छा का प्रभार है को शिवपुरी कालोनी निकट चीनी मिल किच्छा स्थित कार्यालय से 10 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी से टीम पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू, सीएम धामी ने संभाली कमान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details