नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अपने सभी जोनों में 14 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का थीम 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' है. स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तीन मुख्य स्तंभ है स्वच्छता की भागीदारी, श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर.
निगम अधिकारियों ने बताया कि सभी जोन इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए एक व्यापक कार्य योजना (एक्शन प्लान) तैयार करेंगे. जिसमें सभी क्षेत्रीय विभागों, मंत्रियों, सांसदों , विधायकों, महापौर, पार्षदों, ब्रांड एंबेसडर, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन (एमटीए) की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इसके बाद पूरे जोश व उत्साह के साथ अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा.