दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन बाजारों की MCD रात में भी करेगा सफाई, निगम आयुक्त ने दिया निर्देश - MCD NEW INITIATIVE FOR MARKETS

दिल्ली नगर निगम की तरफ से प्रमुख बाजारों में रात में भी सफाई करने का निर्देश दिया गया है. जानिए इसके बारे में विस्तार से..

एमसीडी रात में भी करेगा सफाई
एमसीडी रात में भी करेगा सफाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 17, 2025, 9:02 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के बाजारों में साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक अहम फैसला किया है. दिल्ली नगर निगम के आयुक्त अश्वनी कुमार ने सभी जोनल डिप्टी कमिश्नरों को चांदनी चौक, कृष्णा नगर लाल क्वार्टर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी मार्केट, श्रीनिवासपुरी मार्केट और अन्य प्रमुख बाजारों सहित 312 चिह्नित बाजारों में रोजाना नाइट स्वीपिंग और सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इस पहल का उद्देश्य यह है कि शहर के बाजार गंदगी और कचरे से मुक्त हों.

इस पहल के तहत, उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक जोन में रात्रिकालीन सफाई अभियान की देखरेख के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियरिंग विभाग से कम से कम एक अधिशासी अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) या उससे ऊपर का अधिकारी और प्रशासन पक्ष से एक प्रशासनिक अधिकारी (एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर) या उससे ऊपर का अधिकारी नियुक्त करें. ये अधिकारी रात्रिकालीन सफाई कार्य का निरीक्षण करने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे.

निगम आयुक्त, अश्वनी कुमार ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे मार्केट असोसिएशन को भी साथ लेकर सफाई अभियान में उन्हें शामिल करें. इसके अतिरिक्त, कूड़ा-कचरा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बाजारों में कूड़ा-कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. निगम अधिकारियों ने कहा की दिल्ली नगर निगम अपने नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पहल उसी दिशा में एक कदम है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details