दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, तीन पार्षद BJP में शामिल - AAP COUNCILORS JOINED BJP

AAP COUNCILOR JOINED BJP: दिल्ली में AAP की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब दिलशाद कॉलोनी से आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रीति, ग्रीन पार्क से सरिता फोगाट और मदनपुर खादर ईस्ट के पार्षद प्रवीण कुमार ने बीजेपी का दामन लिया है.

AAP की दो महिला पार्षद BJP में शामिल
AAP की दो महिला पार्षद BJP में शामिल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 7:09 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. AAP के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो गए. इसमें दो महिला पार्षद दिलशाद कॉलोनी से प्रीति और ग्रीन पार्क से सरिता फोगाट शामिल हैं. उनके साथ मदनपुर खादर ईस्ट के पार्षद प्रवीण कुमार ने भी आप का दामन छोड़ दिया. तीनों पार्षदों ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा.

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की बदहाली के लिए केजरीवाल सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. आज स्थिति यह है कि दिल्ली में आधे घंटे की बारिश से जलजमाव हो रहा है. दिल्ली में चारों तरफ सीवर ओवरफ्लो है. सड़कों पर गड्ढे हैं. वहीं, अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी पिछले 5 दिन से एक नई राजनीति नौटंकी दिल्ली में शुरू कर दी है.

वीरेन्द्र सचदेवा ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो पाबंदी अरविंद केजरीवाल पर लगाई है क्या वह पाबंदी चुनाव जीतने के बाद खत्म हो जाएंगी? वो कह रहे हैं कि मैं जीत कर आऊंगा तो दोबारा बैठूंगा फाइल देखने की अनुमति मिल जाएगी, क्या मुख्यमंत्री कार्यालय में जाने की केजरीवाल को अनुमति मिलेगी? उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है ट्रायल चल रहा है सजा अभी सुनाई जानी बाकी है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)

वहीं, दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी से पार्षद प्रीति ने कहा कि मेरा मकसद काम करना था. आज मैंने पूरे सिस्टम के तहत भाजपा को ज्वाइन किया. मैं सच बात बताऊं तो भाजपा परिवार में बचपन से रही हूं. मैं भाजपा में कभी आई नहीं, क्योंकि मैं कायदे कानून में चली नहीं. मैं वह महिला हूं जिसने हमेशा अपना रास्ता खुद तय किया. मुझे हमेशा यह लगता था कि किसी के रूल रेगुलेशन पर मैं कैसे चल पाऊंगी. इसलिए मैं पार्टी से बहुत दूर रहती थी.

पार्षद प्रीति आगे बोलीं कि वो केजरीवाल के साथ इसलिए जुड़ी कि वो सच कुछ नया करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आतिशी एक बहुत पढ़ी-लिखी महिला है, जिनको दिल्ली का सीएम बनया गया है. लेकिन जब आतिशी दिल्ली सरकार में मंत्री थी तो पीडब्ल्यूडी विभाग में बहुत बुरा हाल था. मैंने उनको पत्र भी लिखा था लेकिन उन्होंने मेरी बातों को नजरअंदाज किया.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 25, 2024, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details