नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में बिजली नहीं होने की वजह से वेंटिलेटर पर नवजात की मौत के मामले में मेयर डॉ. शैली ओबेराय ने कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं.
मेयर ने अपने आदेश में कहा है कि मीडिया रिपोर्ट से संज्ञान में आया है कि कस्तूरबा गांधी अस्पताल में 22 अगस्त को बिजली जाने के दौरान एक नवजात की मौत हो गई थी. मेयर ने कहा कि इस मामले में एक इंक्वारी कमिटी गठित कर मामले की जांच की जाए, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
इससे पहले मेयर ने कस्तूरबा हॉस्पिटल में नवजात के मौत के मामले को लेकर नोटिस जारी किया था. अस्पताल प्रशासन की तरफ से बताया गया था कि बच्चे की मौत बिजली कट की वजह से नहीं हुई है, बच्चे की नाजुक हालत के बारे में माता-पिता को पहले ही बता दिया गया था. बच्चे में सांस लेने की प्रक्रिया जन्म के साथ ही विकसित नहीं हुई थी, इसलिए उसे वेंटिलेटर पर रखकर देखा जा रहा था.