नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है. ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 से अग्रिम आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को पत्र भी भेजा है. डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर ये आदेश जारी किए गए हैं.
डीएम मनीष कुमार वर्मा के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्दी बढ़ रही है. इसके साथ ही सुबह के समय में घना कोहरा भी पड़ रहा है. ऐसे में सुबह स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है. बीएसए के द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, यह निर्देश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और आईबी आदि बोर्ड के अंतर्गत संचालित स्कूलों पर लागू हैं. निर्देश में बताया गया कि इन आदेश को नजरअंदाज कर यदि कोई अवकाश के दिन स्कूलों का संचालन करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आदेश पालन नहीं होने पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने स्कूलों को बंद किए जाने के संबंध में दिए गए निर्देश में साफ तौर पर कहा है कि जिन स्कूलों द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने ये भी कहा कि उन स्कूलों को भी चिन्हित करने का काम किया जाएगा, जो स्कूल खोलेंगे. डीएम के मुचाबिक स्कूलों के निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को डीएम द्वारा मनोनीत किया गया है, जो सभी स्कूलों की जांच करेंगे, जहां नर्सरी से लेकर आठवीं तक के क्लास खुले हुए पाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: