नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने राजधानी में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान और उनके गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कठोर उपायों की घोषणा की है. एमसीडी ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाएं और किसी भी प्रकार के जन्म प्रमाण पत्र जारी करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएंगे.
अवैध प्रवासियों के लिए कार्रवाई का आगाज:12 दिसंबर को गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त और क्षेत्रीय अधिकारियों ने एमसीडी के आयुक्त का प्रतिनिधित्व किया. बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई और संबंधित विभाग धारकों से कुछ निवारक उपायों पर जोर दिया गया.
बीपी भारद्वाज, उपायुक्त (मुख्यालय) एमसीडी ने कहा कि नगर निगम के स्कूलों में प्रवेश के समय अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए प्रभावी उपाय किए जाने चाहिए. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि स्कूलों में अवैध प्रवासी बच्चों की पहचान करने के लिए एक समर्पित पहचान और सत्यापन अभियान चलाया जाए.