नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार को एमसीडी की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. दिल्ली नगर निगम की टीम ने कथित अतिक्रमण के कारण एक मस्जिद के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी. इस कार्रवाई के बाद एमसीडी का दस्ता वापस लौट गया.
दरअसल, दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के वाई ब्लॉक में स्थित एक मस्जिद का अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस बल वहां पहले से ही मौजूद था, इसलिए कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई. जिस वक्त एमसीडी की टीम मौके पर पहुंची थी उस दौरान बड़ी संख्या में स्थानिय लोगों ने एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसको देखते हुए पुलिस बल इलाके में तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस के आला अधिकारी लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.