दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मंगोलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ चला एमसीडी का बुलडोजर, लोगों ने जमकर की नारेबाजी - bulldozer against encroachment - BULLDOZER AGAINST ENCROACHMENT

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एमसीडी की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मस्जिद के पास कुछ अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया है. इसको लेकर स्थानिय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

delhi news
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 25, 2024, 2:24 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार को एमसीडी की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. दिल्ली नगर निगम की टीम ने कथित अतिक्रमण के कारण एक मस्जिद के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी. इस कार्रवाई के बाद एमसीडी का दस्ता वापस लौट गया.

दरअसल, दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के वाई ब्लॉक में स्थित एक मस्जिद का अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस बल वहां पहले से ही मौजूद था, इसलिए कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई. जिस वक्त एमसीडी की टीम मौके पर पहुंची थी उस दौरान बड़ी संख्या में स्थानिय लोगों ने एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसको देखते हुए पुलिस बल इलाके में तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस के आला अधिकारी लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि सुबह 6:00 बजे करीब यह ड्राइव शुरू होना था और कुछ देर की रुकावट के बाद अतिक्रमण हटाने का काम पूरा कर लिया गया है. कुछ लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर के कार्रवाई पर आपत्ति जताई थी, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है. मस्जिद के पास स्थित अवैध ढांचे की कुछ दीवारों को ध्वस्त करने के बाद, अभियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के प्रेमनगर में दर्दनाक हादसा, इनवर्टर से फैली आग ने मकान को चपेट में लिया, दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details