मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के बीच पीलिया का प्रकोप भी लोगों पर आफत बनकर टूट रहा है. अप्रैल के महीने में 34 मरीज पीलिया के मिल चुके हैं. निजी और सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में पीलिया के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. पीलिया मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब बीजेपी मंडल के कार्यकर्ता और पार्षद कलेक्टर से मिले हैं. बीजेपी पार्षदों का कहना है कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आए ताकि बीमारी पर लगाम लगे. लोगों ने गंदे पानी की भी शिकायत की है. पानी के सैंपल लेकर उसकी जांच किए जाने की बात भी कही गई है.
1 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पीलिया के 34 मरीज मिले: लोगों का आरोप है कि लगातार पीलिया के मरीजों की संख्या जिले में बढ़ रही है. सीएचसी में पीलिया से पीड़ित 35 मरीज मिले हैं. बड़ी संख्या में पीलिया के मरीज सेंट्रल हॉस्पिटल और प्राइवेट नर्सिंग होम्स में भी इलाज करा रहे हैं. दोनों जगह इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा फिलहाल उपलब्ध नहीं है. संभावना जताई जा रही है कि मरीजों का आंकड़ा 34 से ज्यादा का हो सकता है.