रायपुर: रविवार को पीएम मोदी के मन की बात के 118वें एपिसोड का प्रसारण हुआ. इस रेडियो एपिसोड को प्रसारण में पीएम मोदी ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ का जिक्र किया. इस बार गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व का जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि पीएम ने अपने कार्यक्रम में लगातार छत्तीसगढ़ का जिक्र किया है.
"इस बार हमारे टाइगर रिजर्व का जिक्र": सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम मन की बात में लगातार छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हैं. पिछले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बस्तर ओलंपिक का भी जिक्र किया था.आज उन्होंने गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व का जिक्र किया.यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है.
पीएम ने नेताजी का किया जिक्र: मन की बात के नवीनतम संस्करण में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पहले उनकी अदम्य भावना का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और साहस उनके स्वभाव में समाया हुआ था. 118वें एपिसोड में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को नेताजी के जीवन को गहराई से जानने के लिए प्रेरित किया है. देश के प्रति नेताजी के अटूट समर्पण से सीखने के लिए युवाओं को पीएम मोदी ने प्रोत्साहित किया है.
यह कहानी आपको किसी फिल्मी दृश्य की तरह लग सकती है. आप सोच रहे होंगे कि इस व्यक्ति में ऐसी हिम्मत दिखाने की क्या क्षमता थी. यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि हमारे देश की महान शख्सियत नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे. अब हम 23 जनवरी को उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाएंगे- नरेंद्र मोदी, पीएम
मन की बात कार्यक्रम में पीएम की तरफ छत्तीसगढ़ राज्य का जिक्र होने पर सीएम साय ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए मन की बात के 118वें एपिसोड का जिक्र किया है.
सोर्स: ANI