पटना: बिहार सरकार ने हिंदी मीडियम से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है. लेकिन धरातल पर इसे लागू करने में कई समस्याएं आएंगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में कन्वीनर का पद संभाल रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि चिकित्सा जगत से जुड़े शिक्षकों को अभी हिंदी मीडियम में पढ़ाने की ट्रेनिंग नहीं दी गई है. मेडिकल में पहले से कई ऐसे टेक्निकल टर्म है जिसका हिंदी अनुवाद लोगों को नहीं पता है.
अंग्रेजी में होते हैं रिसर्चः डॉ अजय ने बताया कि साइंस के फील्ड में जो रिसर्च हैं, अधिकांश अंग्रेजी में ही है. दुनिया भी अंग्रेजी को ही रिसर्च में प्राथमिकता देती है. चीन और रूस जैसे देशों में वहां की भाषा में मेडिकल की पढ़ाई होती है. लेकिन इन दोनों देशों का मेडिकल फील्ड में दुनिया भर में छवि कोई बेहतर नहीं है. मेडिकल फील्ड में उन्हीं की छवि बेहतर है और लोगों का विश्वास अधिक है, जहां अंग्रेजी में मेडिकल की पढ़ाई है. एमबीबीएस हिंदी में शुरू किया जा रहा है, इससे हिंदी मीडियम में पढ़ाई करने वाले छात्रों को भारत में ही कई जगहों पर दिक्कत हो सकती है.
दक्षिण भारत में जॉब ढूंढने में होगी परेशानी: डॉ अजय कुमार ने बताया कि हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वाले छात्रों को दक्षिण भारतीय राज्यों में काम करने और काम मिलने में कठिनाई हो सकती है. इसके अलावा यदि उच्च शिक्षा चाहते हैं तो अभी भी मेडिकल फील्ड में उच्च शिक्षा अंग्रेजी में ही है और दुनिया भी अंग्रेजी में ही उच्च शिक्षा मेडिकल में चला रही है. उन्होंने बताया कि हिंदी मीडियम में नीट परीक्षा भी होती है तो बहुत कम छात्र ही हिंदी में उत्तर करना पसंद करते हैं.