दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MBBS स्टूडेंट्स को मिलेगी 25.55 लाख रुपये की मदद, उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने दी मंज़ूरी - MBBS student Akshit Sharma - MBBS STUDENT AKSHIT SHARMA

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले एमबीबीएस के छात्र अक्षित शर्मा को दिल्ली सरकार की तरफ से 25.55 लाख रुपये की मदद मिलेगी. उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

एमबीबीएस छात्र अक्षित शर्मा को मिलेगी 25.55 लाख रुपये की मदद
एमबीबीएस छात्र अक्षित शर्मा को मिलेगी 25.55 लाख रुपये की मदद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 26, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार से राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले एमबीबीएस छात्र अक्षित शर्मा को 25.55 लाख रुपये का फाइनेंशियल असिस्टेंस मिलेगा. अक्षित शर्मा और उनकी बहन अक्षिता को साल 2017 में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार मिला था. उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले दोनों छात्रों से मुलाक़ात भी की. आतिशी ने कहा कि, दिल्ली सरकार देश-समाज के लिए बहादुरी दिखाने वाले बच्चों के साथ खड़ी है. इन बच्चों की बहादुरी पूरे देश के लिए मिसाल है.

ये भी पढ़ें: UPSC छात्र की करंट लगने से मौत की जांच करेंगे चीफ सेक्रेटरी, मंत्री आतिशी ने दिए आदेश

दिल्ली सरकार के दिल्ली हायर एजुकेशन एड ट्रस्ट के तहत छात्रों को ये अनुदान दिया जाता है. इसी के अंतर्गत दिल्ली निवासी अक्षित शर्मा, जिन्हें उनकी बहादुरी के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिया गया था, उन्हें एमबीबीएस की फ़ीस और स्टेशनरी के लिए 25.55 लाख रुपये के अनुदान को मंज़ूरी मिली है. साथ ही हाल ही में एलएलएम पूरा करने वाली उनकी बहन अक्षिता शर्मा को भी दिल्ली सरकार ट्यूशन फ़ीस के लिए पिछले सालों में अनुदान देती रही है.

बता दें, दिल्ली सरकार की तरफ से राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले दिल्ली निवासी छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. इस स्कीम के तहत देश के किसी उच्च शिक्षा संस्थान में पढ़ रहे जरूरतमंद छात्रों को उनके कोर्स का शत-प्रतिशत ट्यूशन फ़ीस अनुदान में मिलता है. साथ ही इन छात्रों को सालाना स्टेशनरी के लिए पांच हजार रुपये भी मिलते हैं. साथ ही छात्रों को स्पेशल फाइनेंशियल असिस्टेंस के तहत प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जाते है. , जिनके पेरेंट्स की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है.

ये भी पढ़ें: मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर्स के लिए बंपर वैकेंसी, उम्र की सीमा नहीं

Last Updated : Jul 27, 2024, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details