नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के साथ नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मेयर ने मित्राऊं गांव, गोपालनगर और सूरखपुर समेत कई इलाकों में सफाई व्यवस्था व नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया. मेयर ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को संतोषजनक नहीं पाया.
मेयर शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालियों की नियमित सफाई की जाए, ताकि क्षेत्र में जलभराव ना हो. मेयर ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों से भी बात की और उनकी समस्याएं सुनी. स्थानीय लोगों ने मेयर को क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की कमी की समस्या से अवगत कराया. साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरस्त कराने का मेयर से आग्रह किया.
स्थानीय लोगों से बात करते हुए मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि वह पूरी दिल्ली की मेयर हैं. इसलिए निगम पार्षद चाहे किसी भी पार्टी के हों लेकिन वह सफाई को लेकर किसी किस्म का भेदभाव नहीं करती हैं. मेयर ने निवासियों से कहा कि आप लोगों को सफाई या नागरिक सुविधाओं से संबंधित कोई भी समस्या हों आप हमें अवगत करा सकते हैं. हम उसका यथाशीघ्र समाधान करेंगे.