नई दिल्ली:दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने सोमवार को निगम आयुक्त अश्वनी कुमार के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक की. इसमें सभी उपायुक्तों ने मेयर व निगम आयुक्त को अपने क्षेत्र की समस्याओं वे मुद्दों के बारे जानकारी दी. इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जोन में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं. साथ ही क्षेत्रों में अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाए जाएं.
उन्होंने सभी उपायुक्तों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के कंसेशनेयर के मीटिंग करें और और और ऑटो टिप्परों द्वारा समय पर घरों से कूड़ा उठवाएं. इसके अतिरिक्त गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, एवं सभी जोन में सी एंड डी वेस्ट (अवैध मलबा) उठवाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए. वहीं, सड़कों के किनारे, बैकलेन्स पार्कों में अवैध मलबे को जल्द से जल्द उठाया जाए और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए जाए ताकि बिना किसी परेशानी के दिल्ली को दिल्ली को साफ सुथरा बनाया जा सके.
मेयर ने कहा कि मॉनसून से पहले युद्धस्तर पर नालों की सफाई की जाए, ताकि दिल्ली में इस बार जलभराव न हो सके. साथ ही उन स्थानों को चिह्नित किया जाए, जहां जलभराव होने की संभावना अधिक होती है और वहां अतिरिक्त पंप लगाए जाएं. जहां भी नागरिक जलभराव की समस्या की शिकायत करते हैं, उस क्षेत्र में तुरंत कार्रवाई करें.