नई दिल्ली:दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने नजफगढ़ क्षेत्र के दिवंगत स्वच्छता सैनिक सुरेन्द्र के पुत्र सौरभ को उनके आवास पर जाकर उनके पिता के स्थान पर स्वच्छता कर्मचारी के पद पर करुणामूलक आधार पर स्थायी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव, नजफगढ़ क्षेत्र के उपायुक्त (एलएसी) ओंकार राजेंद्र गुंडगे एवं निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.
सुरेंद्र की ड्यूटी करते समय एक दुर्घटना में हुई थी मृत्यु:
मेयर ने कहा कि आज दिवंगत स्वच्छता सैनिक सुरेन्द्र के परिवार से मिलने हम नजफगढ़ आए हैं, हमारे द्वारा उनके पुत्र सौरभ को निगम में स्थायी स्वच्छता कर्मचारी का नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. साथ ही दिवंगत कर्मचारी के परिजनों को टर्मिनल लाभ की देय राशि तीस लाख सत्तर हजार रुपये का पत्र भी उन्हे सौंपा गया है. सुरेंद्र की गत सितंबर में नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर के पास ड्यूटी करते समय एक दुर्घटना में मृत्यु हुई थी. शैली ओबेरॉय ने कहा कि जब से नगर निगम में आप सरकार आई है तब से यह ऐसा पंचवा मामला है, जब दिवंगत कर्मचारी के आश्रित को करुणामूलक आधार पर नौकरी दी जा रही है.