कानपुर: मेयर प्रमिला पांडेय इन दिनों बुलडोजर एक्शन मोड में हैं. जहां-जहां अवैध अतिक्रमण की जानकारी मिलती है, मेयर वहां बिना किसी डर के ही पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंच जाती हैं और बिना देरी किए बुलडोजर चलवा देती हैं. खास बात है कि मेयर इस दौरान हेलमेट धारण किए रहती हैं. अब सोमवार को एक ऐसा नजारा शहर के विकास नगर स्थित मनोरमा पैलेस के सामने दिखा.
मेयर प्रमिला पांडेय ने भारी फोर्स के बीच खुद खड़े होकर 32 अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. मेयर प्रमिला पांडेय ने मौके पर मौजूद लोगों को हिदायत दी अगर दोबारा अतिक्रमण दिखा तो वह खुद एफआईआर दर्ज कराएंगी. मेयर ने कहा कि क्षेत्र के विकास में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा होती है. ऐसे में अतिक्रमण करने वालों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा. अतिक्रमण करने वालों को न ही किसी तरीके का कोई समय दिया जाएगा.
बता दें कि जब शनिवार को मेयर प्रमिला पांडेय शहर के बाबूपुरवा क्षेत्र में पहुंची थी तो वहां पर क्षेत्रीय पार्षद ने मेयर के आगे हाथ जोड़े थे. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. ऐसे में सोमवार को एक बार फिर जब मेयर ने बुलडोजर मंगवाया तो लोगों के बीच कई तरीके की चर्चाएं होती रहीं. हालांकि मेयर ने बिना किसी की परवाह कर ही कुछ ही देर में बुलडोजर से सभी अतिक्रमण को मिनटों में गिरवा दिया.