रायपुर: रायपुर के सिविल लाइन थाने में 26 जुलाई को महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ विधानसभा घेराव के दौरान गाली-गलौज मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुचाएं जाने का मामला दर्ज हुआ है. एफआईआर दर्ज होने के बाद सोमवार को महापौर एजाज ढेबर ने एसएसपी संतोष सिंह को ज्ञापन सौंपा. महापौर ने कहा कि मैं बहुत आहत हूं. अगर आप कुछ नहीं करोगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. आपके नाम चिट्ठी लिखकर जाऊंगा. वहीं आईपीएस संतोष सिंह ने कहा कि कानून अपने हिसाब से काम करेगा.
मैं आत्महत्या कर लूंगा, पर्ची में पुलिस का नाम लिखकर जाऊंगा : एजाज ढेबर - Mayor Ejaz Dhebar threat - MAYOR EJAZ DHEBAR THREAT
MAYOR EJAZ DHEBAR THREAT TO RAIPUR POLICE रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने खुद के ऊपर FIR दर्ज होने के खिलाफ एसएसपी को ज्ञापन सौंपा.महापौर ने चेतावनी दी कि यदि उनके खिलाफ दर्ज FIR शून्य घोषित नहीं होती तो वो आत्महत्या कर लेंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 29, 2024, 7:15 PM IST
मैं चोटिल और मुझ पर ही FIR :महापौर का कहना था कि जो पुलिस वाले मुझे मारे हैं मुझे धक्का दिए हैं या मेरी पसली तोड़े हैं क्या उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी या फिर शहर के एसपी अपराध दर्ज करेंगे. जो मामला मेरे खिलाफ दर्ज किया गया है क्या यही मामला पुलिस के खिलाफ दर्ज होगा. मेरी पसली में चोट लगने की वजह से एंबुलेंस बुलाकर मुझे स्ट्रेचर में अस्पताल ले जाया गया. लगभग डेढ़ दिनों तक मैं हॉस्पिटल में भर्ती था. चोटिल तो मैं हुआ हूं और मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया है.