उन्नाव : बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने उन्नाव लोकसभा प्रत्याशी अशोक पांडेय के लिए जनसभा की. यह जनसभा रामलीला मैदान में हुई. इस दौरान उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने बहरूपियों से सावधान रहने को कहा. आकाश आनंद ने कहा, कि बहरूपिया कौन है, यह सभी लोग जानते हैं. दुश्मन आपके सामने से वार नहीं करेगा, इसलिए ऐसे दुश्मन से सावधान रहें और सामने आने पर भगा दें.
आकाश आनंद ने कहा, कि इलेक्टोरल बांड के जरिए साढ़े 16 हजार करोड़ रुपये लिया गया है. केवल बसपा ही ऐसी पार्टी रही जिसने इलेक्टोरल बांड से चंदा नहीं लिया. उन्होंने कहा, कि चुनाव में और विपक्षी पार्टियां वोट मांगने आएंगी. बीजेपी से 10 साल का रिकॉर्ड मांगिए. सवाल करें कि हमारे समाज के लिए क्या-क्या काम किया गया है? शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल करें.
भाजपा ने शिक्षा का किया बुरा हाल :आकाश आनंद ने आरोप लगाया कि भाजपा ने शिक्षा के क्षेत्र में बुरा हाल कर दिया है. डिजिटल इंडिया की बात कर रहे, जबकि सरकारी स्कूल में कंप्यूटर तक नहीं हैं. रोजगार के नाम पर देश के युवाओं के साथ मजाक किया गया है. युवाओं से जुड़ते हुए कहा कि आपका दर्द जनता और समाज देख रहा है. युवा पेपर देकर आते हैं, तो पेपर लीक हो जाता है. देश की हालत बुरी है. 30 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं. जबकि केंद्र में ही 30 लाख से अधिक सरकारी विभागों में पद रिक्त हैं. इन लोगों की नीयत रोजगार देने की नहीं है. अगर पकोड़े तलने को रोजगार कहते हैं, तो कभी भीख मांगने को भी रोजगार कहेंगे.
इसे भी पढ़े-BSP नेता आकाश आनंद के खिलाफ FIR दर्ज, कहा था- बीजेपी नेता वोट मांगने आएं, तो उनके लिए जूते-चप्पल और लाठी तैयार रखो - LOK SABHA ELECTION 2024