उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में खाई में गिरा वाहन, कई छात्राएं और दंपति घायल, अस्पताल में भर्ती - Accident in Rudraprayag - ACCIDENT IN RUDRAPRAYAG

Accident in Rudraprayag रुद्रप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक मैक्स वाहन खाई में जा गिरा. वाहन में 7 लोग सवार थे. जिनमें ज्यादातर कॉलेज की छात्राएं थीं. सभी को सीएचसी अगस्त्यमुनि में उपचार दिया जा रहा है.

Vehicle Accident in Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में खाई में गिरा वाहन (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 1:50 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 3:41 PM IST

रुद्रप्रयाग: कंडारा से बांसबाड़ा की ओर आ रही मैक्स वाहन खाई में गिर गया. जिससे चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को वाहन से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इसी बीच वहां से गुजर रहे केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज रावत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. जहां उन्होंने अपने निजी वाहन से घायलों को सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मैक्स वाहन संख्या UK 02 TA 0087 सुबह करीब 8:42 बजे हादसे का शिकार हुई. वाहन में 7 लोग सवार थे, जिनमें एक दंपति और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अध्ययनरत छात्राएं थीं. जो रोजाना की तरह अपने गांवों से कॉलेज जा रही थी. तभी अचानक बांसबाड़ा के पास कंडारा रोड पर मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

कंडारा रोड पर मैक्स वाहन 50 मीटर खाई में गिरा (PHOTO- ETV Bharat)

वाहन गिरने की आवाज सुनकर बांसबाड़ा से स्थानीय युवा अनुज रावत, जोई राणा, प्रवीण, जितेंद्र, राहुल तेजी से घटनास्थल की ओर दौड़े और घायलों का सुरक्षित निकालकर अपने निजी वाहनों से अस्पताल ले गए. इसी बीच वहां से गुजर रहे केदारनाथ पूर्व विधायक मनोज रावत ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपने निजी वाहन से दो घायल छात्राओं को सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया.

घायलों के नाम:घायलों में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा अनुपमा पुत्री अमर सिंह नेगी (उम्र 17 वर्ष) निवासी- ग्राम दौला, शालिनीपुत्री रविंद्र (उम्र 18 वष), महक पुत्री संजय नेगी (उम्र 18) निवासी- ग्राम कंडारा, आरूषीपुत्री चन्द्रमोहन (उम्र 17 वर्ष) निवासी- ग्राम कंडारा घायल हो गईं.

इसके अलावा दंपति गजपाल लाल पुत्र सोनू लाला (उम्र 59 वर्ष) निवासी- ग्राम कंडारा, सरिता देवीधर्म पत्नी गजपाल लाल निवासी- ग्राम कंडारा और प्रमोद सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह भी घायल हो गए. जिनका सीएचसी अगस्त्यमुनि में उपचार चल रहा. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 12, 2024, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details