उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां पूर्णागिरि के भक्तों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, श्रद्धालुओं में मची चीख-पुकार - ROAD ACCIDENT CHAMPAWAT

उत्तराखंड में चंपावत जिले में साल के पहले ही दिन ही सड़क हादसा हो गया.

Etv Bharat
घटनास्थल की तस्वीर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 9:03 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 9:12 PM IST

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले में नए साल पर बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. नए साल के पहले दिन एक जनवरी बुधवार को मां पूर्णागिरि के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की मैक्स गाड़ी खंती (बड़े से गड्ढे) में गिर गई. हादसे के वक्त वाहन में 18 लोग सवार थे. राहत की बात ये है कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति चोटिंल नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को तीर्थ यात्रियों से भरा मैक्स वाहन संख्या UK05TA-0245 पूर्णागिरि से टनकपुर को आ रहा था. तभी ग्राम पंचायत गेंडाखाली के पास ये हादसा हो गया. जैसे ही वाहन खंती में गिरा तो अंदर बैठे लोगों ने चीख-पुखार मच गई. घबराये यात्री टैक्सी से निकलकर बदहवाश अवस्था में सड़क पर पहुंचे. तब तक लोगों को भारी भीड़ जमा हो गई थी. गनीमत रही कि सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं.

हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी सहित तमाम ग्रामीणों ने प्रशासन से वाहनों की ओवर स्पीड व ओवर लोडिंग पर नियंत्रण लगाये जाने की मांग की हैं. ताकि दुर्घटनाओं की आशंका से बचा जा सके. बता दें कि नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता पूर्णागिरि के दर्शन करने आते है.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 1, 2025, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details