उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में एसडीएम रोड पर सड़क हादसा, जीप खाई में गिरने से चार लोग घायल - Champawat accident - CHAMPAWAT ACCIDENT

Jeep fell into ditch in Champawat उत्तराखंड के चंपावत में सड़क हादसा हो गया. एक मैक्स जीप खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. घायलों को चंपावत जिले के टनकपुर में उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Jeep fell into ditch in Champawat
चंपावत सड़क हादसा (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 17, 2024, 6:53 AM IST

चंपावत: पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को पौड़ी गढ़वाल में सड़क हादसे की तीन घटनाएं सामने आई थी. जिसके बाद रविवार देर शाम चंपावत जनपद में भी सड़क हादसा हो गया. चंपावत सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सूखीढांग से रीठा साहिब को जाने वाली रोड जिसे एसडीएम (सूखीढांग-डांडा-मीडार) रोड के नाम से भी जाना जाता है यहां हादसा हुआ है. रविवार देर शाम एक मैक्स जीप करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

चंपावत के आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक 16 जून देर शाम करीब सात 7 बजे सूचना मिली कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर एसडीएम रोड पर मथियाबांज के पास मैक्स जीप खाई में गिर गई. यह जीप मथियाबांज को जा रही थी. दुर्घटना में घायल सभी 4 ग्रामीण मथियाबांज के रहने वाले हैं.

मैक्स जीप के खाई में गिरते ही ग्रामीण मदद के लिए दौड़े. ग्रामीणों ने आपात सेवा 108 की एंबुलेंस को भी कॉल किया. एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया. घायलों के नाम पानदेव (37) पुत्र तारादत्त, धीरज सिंह (45) पुत्र लाल सिंह, नवीन चंद्र (25) पुत्र गोपाल दत्त और मनोज चंद्र (26) पुत्र शंकर दत्त हैं. इन सबका टनकपुर के उप जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल हादसे कैसे हुआ ये पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में खून से सनी सड़कें, 24 घंटे में 5 लोगों ने गंवाई जान, 17 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details