कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग 534 मेरठ पौड़ी बुबाखाल भारी के चलते पिछले एक घंटे से यातायात के लिए बंद हो गया है. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार है रही भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. नेशनल हाईवे 534 कोटद्वार दुगड्डा की बीच पांचवीं मील के समीप भारी भरकम भूस्खलन होने से मार्ग अवरूद्ध हो गया. बताया जा रहा कि मैक्स कोटद्वार से पौड़ी जा रही थी. तभी रास्ते में मैक्स मलबे की चपेट में आ गई. घटना के वक्त मैक्स वाहन में चालक सहित 9 लोग सवार थे.
वाहन चालक ने किसी तरह सवारियों की जान बचाने की कोशिश की. इस घटना में अभी एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. चार घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीन लोग कोटद्वार के ही रहने वाले हैं, जो अपने घर चले गये हैं. एसडीआरएफ कोटद्वार सीनियर अधिकारी खबर सिंह रावत ने बताया पहाड़ से लगातार भारी भरकम बोल्डरों के साथ भूस्खलन हो रहा है. मैक्स वाहन व लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है. बारिश व पहाड़ी से भूस्खलन बंद व नदी में का बहाव कम होने लापता व्यक्ति का रेस्क्यू किया जाएगा. घायलों को 108 की मदद कोटद्वार बेस अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.