उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- हिन्दू-मुस्लिमों के बीच नफरत फैलाने के बयानों से बचें ओवैसी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 8:02 PM IST

बरेली में आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने असदुद्दीन ओवैसी (Maulana Shahabuddin Razvi) के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सभी के विकास की बात करते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दी प्रतिक्रिया

बरेली: जिले में आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने असदुद्दीन ओवैसी पर जुबानी हमले बोलते हुए कहा कि गैर जिम्मेदाराना बयान न दें और हिन्दू-मुस्लिमों के बीच नफरत फैलाने का काम न करें. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सभी के विकास की बात करते हैं.

बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मस्जिदों को लेकर दिए गए ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको इस तरह के बयां नहीं देना चाहिए, जो गैर जिम्मेदारा हों और जिसका कोई सबूत न हो और हिंदू-मुस्लिमों के बीच नफरत फैलाने वाले ऐसे बयानों से ओवैसी को बचाना चाहिए. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के सभी समुदाय के लोगों को जोड़ने की बात करते हैं.

उन्होंने कभी तोड़ने की बात नहीं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे भारत के लोगों की बात करते हैं और पूरे भारत के लोगों का विश्वास जीतना चाहते हैं. हर एक समाज की तरक्की के लिए काम करते हैं. अगर हिंदुस्तान तरक्की करेगा और आगे बढ़ेगा तो यहां पर रहने वाले जितने भी लोग हैं सभी तरक्की करेंगे. इसलिए ओवैसी को भड़काने वाला बयान नहीं देना चाहिए उन्हें इन बयानों से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- सीमा हैदर देश के लिए खतरा, उन्हें वापस पाकिस्तान भेजना चाहिए

यह भी पढ़ें : मौलाना शहाबुद्दीन बोले, जब नगर निगम पर मुसलमानों का कब्जा होगा तो मुस्लिम मोहल्लों में अच्छे काम होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details