बरेली :ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शनों में मुसलमान शामिल न हों. क्योंकि शराब इस्लाम में हराम है. शराब का काम करने वाले या उससे संबंधित लोगों का सहयोग करने को भी हराम करार दिया है.
अरविंद केजरीवाल को गुरुवार देर शाम शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उसके बाद उनके समर्थन में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी को लेकर बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बयान जारी करते हुए मुसलमानों से अपील की है.
क्या कहा है अपील में
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शनों में शामिल न हों, क्योंकि केजरीवाल को शराब घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शराब इस्लाम में हराम है. शराब बेचना-खरीदना, उसका इस्तेमाल करना और उससे संबंधित काम करना भी इस्लाम में हराम करार दिया गया है. उसकी मदद करना भी नाजायज है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अपना बयान में कहा है कि केजरीवाल के समर्थन में मुसलमान टोपी लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका समर्थन न करें और उससे दूर रहें.