मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मउगंज में हत्या के बाद शव को पेट्रोल डालकर जलाया, 7 दिन तक घर में रखी लाश, बदबू फैलने पर खेत में फेंका

Mauganj Murder Exposure : जुर्म करने वाले अपराधी कितने ही शातिर क्यों न हों, वह अक्सर वरदात के दौरान कोई न कोई सबूत छोड़ जाते है और एक न एक दिन कानून के लंबे हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं. मऊगंज पुलिस ने एक ऐसी ही अंधी हत्या का खुलासा किया.

mauganj murder exposure
मउगंज में हत्या के बाद शव को पेट्रोल डालकर जलाया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 10:20 PM IST

मउगंज में अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

मऊगंज। जिले में बीते 21 दिन पूर्व हुई अंधी हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जिसमें पुलिस ने तफ्तीश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हसिल की है. आरोपियों ने पहले तो चोरी की नीयत से घर में घुसे शख्स को बेरहमी से पीटा फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. जुर्म से बचने के लिए 7 दिनों तक शव को घर के अन्दर ही छुपाए रखा. इसके बाद जब आसपास बदबू फैली तो पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को साड़ी और कंबल में लपेटा फिर घर से दूर एक खेत में फेंक दिया.

चोरी के शक में शख्स की हत्या

मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंर्तगत स्थित ग्राम खोड़वानी गांव का है. यहां पर रहने वाला संतोष कोल बीते 2 फरवरी की शाम अचानक से लापता हो गया था. परिजनो ने काफी खोजबीन की लेकिन संतोष का कोई सुराग नहीं लग पाया. अगले दिन परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई और एक बार फिर संतोष कोल की तालाश करने में जुट गए. लापता होने के एक सप्ताह बाद 9 फरवरी को पड़ोस के ब्राम्हणगढ़ गांव में एक ट्रांसफॉर्मर के नीचे संतोष के परिजनों को जली हुई लाश दिखाई दी. संतोष के परिजनों ने शव की शिनाख्तगी की और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और घटना की तफ्तीश में जुट गई.

पहले हत्या की बाद में शव को जलाया

घटना की जांच कर रही पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 10 हजार का इनाम घोषित किया. संतोष कोल के जले हुए शव को बरामद करने के 14 दिन बाद शुक्रवार को मऊगंज पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक बीते 2 फरवरी की रात ब्राम्हणगढ़ गांव में रहने वाले आरोपी मुकेश साकेत के घर पर मुकेश साकेत सहित घर पर चार लोग ताश खेल रहे थे. इसी दौरान कुछ आहट सुनाई दी जिसके बाद किसी ने चोर चोर कहकर शोर मचाना शुरु कर दिया. आरोपी मुकेश साकेत ने पड़ोस में रहने वाली उसकी भाभी उर्मिला साकेत के घर के बाहर मौजूद संतोष साकेत की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. आरोपियों का कहना था की संतोष कोल चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था.

7 दिन बाद बदबू फैली तो शव फेंका

आरोपियों ने संतोष कोल की पीट-पीटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और मृतक के शव को घर के अंदर ले गए. बाद में आरोपियों ने शव पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. घटना के बाद आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से 7 दिन तक जले हुए शव को घर के अंदर कमरे में छिपाए रखा. इसके बाद जब आसपास के इलाके में शव की गंध फैली तो जुर्म से बचने के लिऐ आरोपियों ने नई चाल चली. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने शव को साड़ी और कंबल में लपेटा और शव को साइकल पर लादकर खेत में लगे ट्रांसफॉर्मर के नीचे फेंक दिया.

ये भी पढ़ें:

पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा

मऊगंज एसपी वीरेन्द्र जैन ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि "मृतक की टॉर्च और खून के छींटे आरोपी के घर मिले हैं. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मोहित साकेत, मुकेश साकेत, धर्मेन्द्र साकेत, रंजीत साकेत शामिल हैं. पकड़े गए सभी आरोपी ब्रम्हागढ़ थाना शाहपुर जिला मऊगंज के निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 302,201 का अपराध पंजीबद्ध कर उनसे पूछताछ की और न्यायालय में पेश करके उन्हें जेल भेज दिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details