मऊगंज।बीते दिनो मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में चार बाइक सवार युवकों को कार ने टक्कर मारी थी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि एक्सीडेंट करने वाला वाहन शराब दुकान के ठेकेदार का है. वहां से अवैध शराब ले जाई जा रही थी. इसी वाहन ने युवकों को टक्कर मारी.
चक्काजाम करने वाले 40 लोगों पर केस
सड़क हादसे से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने तकरीबन 40 प्रदर्शनकारियो पर मुकदमा प्रकरण पंजीबद्ध किया था. इस मामले में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव का निवासी नरेंद्र कुमार मिश्रा को भी पुलिस ने आरोपी बनाया और उसकी गिरफ्तारी की. मेडिकल परीक्षण करवाकर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. जब युवक जमानत पर जेल से बाहर आया उसने मऊगंज पुलिस और दो स्थानीय युवकों पर गम्भीर आरोप लगाए.
ये खबरें भी पढ़ें... |