इंदौर: शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों ने प्रिंसिपल सहित प्रोफेसरों को बंधक बन लिया है. छात्रों ने सभी प्रोफेसरों को हॉल में फंसाकर महाविद्यालय के मुख्य गेट बंद कर उसमें लकड़ी फंसा दी और किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया. इस दौरान छात्रों ने कैंपस में जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. सभी प्रोफेसर करीब 30 मिनट तक हॉल में बंधक बने रहे. वहीं छात्रों ने हॉल की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी थी.
होली के आयोजन को लेकर हंगामा
बता दें कि छात्रों ने कॉलेज में होली आयोजन करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें होली मनाने की अनुमति कॉलेज द्वारा नहीं दी गई. इसके विरोध स्वरूप एवीबीपी और छात्रों ने मिलकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान प्रोफेसर छात्र आमने-सामने हो गए. वहीं लंबे समय तक छात्रों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. इसी दौरान छात्रों द्वारा महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन का चैनल गेट लगा दिया गया और प्रोफेसर को बंधक बना लिया.
सुरक्षा कारणों के चलते नहीं दी अनुमति
बंधक प्रोफेसर और कर्मचारियों में से एक कर्मचारी ने खिड़की से बाहर निकल कर हॉल का मुख्य गेट खोला. इसके बाद प्रिसिंपल डॉ. अनामिका जैन सहित सभी लोग बाहर निकल सके. प्रिंसिपल ने कलेक्टर से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी. प्रिसिंपल डॉ. अनामिका जैन ने कहा, '' सुरक्षा कारणों के चलते कैंपस में होली मनाने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद छात्रों ने कॉलेज कैंपस में होली मिलन समारोह को पोस्टर लगा दिए थे.'' कलेक्टर ने पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए हैं.
- मंडला में ट्रेनी IAS ने कांग्रेस विधायक की मां और बहू को मारा धक्का, ग्रामीणों ने बनाया बंधक
- सतना में प्रिंसिपल को चूड़ियां पहनाने क्यों पहुंची छात्राएं, साथ में गये थे ढोल नगाड़े
पोस्टर हटाए जाने के बाद हुआ प्रदर्शन
छात्रों ने कहा, '' हम लोग कुछ दिन पहले प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन से मिलने उनके कक्ष में गए थे. इस दौरान हम लोगों ने उनसे कैंपल में होली मनाने की अनुमति मांगी थी, तब उन्होंने मौखिक रूप से कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी थी, लेकिन जब छात्रों ने कार्यक्रम के पोस्टर कॉलेज में चस्पा किए, तो प्रिंसिपल ने सभी पोस्टरों का हटवा दिया. जिससे छात्र नाराज होकर प्रदर्शन करने लगे.''