मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मऊगंज में दिखी सरपंच की दादागिरी, सरकारी कार्यालय में घुसकर की तोड़फोड़, वीडियो आया सामने - Sarpanch vandalized MNREGA branch - SARPANCH VANDALIZED MNREGA BRANCH

मऊगंज जिले के डगडौआ नंबर 2 ग्राम पंचायत के सरपंच अमित पांडेय पर जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा में तोड़फोड़ करने के आरोप लगे हैं. वहीं, इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सरपंच कार्यालय में घुसकर कागजातों को फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. सरपंच के खिलाफ शिकायत की गई है.

SARPANCH VANDALIZED MNREGA BRANCH
मऊगंज में सरपंच ने जनपद पंचायत कार्यालय के मनरेगा शाखा में घुसकर की तोड़फोड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 10:15 PM IST

मऊगंज।मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक सरपंच की खुलेआम दादागिरी का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो मऊगंज के जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा का है. यहां पर पदस्थ महिला आधिकारी के कार्यालय में घुसकर एक सरपंच ने जमकर उत्पात मचाया और कार्यालय के अंदर रखे कंप्यूटर को उठाकर जमीन में पटक दिया. साथ ही वहां पर रखे हाईकोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेजों को भी इधर-उधर फेंक दिया. ये मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया. आरोप है कि घटना के दौरान सरपंच ने महिला अधिकारी से गाली गलौज भी की. मामले में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा पुलिस थाना मऊगंज में शिकायत दर्ज कराई गई है.

मऊगंज में सरपंच ने जनपद पंचायत कार्यालय के मनरेगा शाखा में घुसकर की तोड़फोड़ (Etv Bharat)

सरपंच पर लगे गंभीर आरोप

ये मामला मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र के डगडौआ नंबर 2 ग्राम पंचायत के सरपंच का है. यहां के सरपंच अमित पांडेय किसी बात से नाराज होकर जनपद पंचायत कार्यालय के मनरेगा शाखा में पहुंचे और कार्यालय में पदस्थ महिला अधिकारी नीतू सिंह से बहस करने लगे. इस दौरान सरपंच ने महिला अधिकारी से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद वहां पर रखे कंप्यूटर को उठाकर फेंक दिया और जरूरी दस्तावेज भी इधर उधर फेंक दिए.

ये भी पढ़ें:

रीवा के ग्राम पंचायत कार्यालय में 'ड्यूटी' करते दिखे पालतू पशु, समझिए पूरा माजरा

BJP विधायक उमाकांत शर्मा SDO की कुर्सी के सामने फर्श पर बैठकर जोड़ने लगे हाथ, देखें क्या है माजरा

मनरेगा शाखा में की गई तोड़फोड़

इसके साथ ही सरपंच अमित पांडेय ने कई शासकीय दस्तावेजों को भी फाड़ दिया. जिसमें हाई कोर्ट की कई फाइलें भी थीं. सरपंच की यह सारी करतूत कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं कार्यालय में पदस्थ अधिकारी के द्वारा घटना की शिकायत मऊगंज थाने में दर्ज कराई गई. महिला अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि ''सरपंच अमित पांडेय ने मेरे कार्यालय में घुसकर वहां रखे कप्यूटर को तोड़ दिया है साथ ही वहां पर रखे कई कागजातों को इधर-उधर फेंक दिया है. इस मामले को लेकर मैं शिकायत करने जा रही हूं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details