मऊगंज।मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक सरपंच की खुलेआम दादागिरी का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो मऊगंज के जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा का है. यहां पर पदस्थ महिला आधिकारी के कार्यालय में घुसकर एक सरपंच ने जमकर उत्पात मचाया और कार्यालय के अंदर रखे कंप्यूटर को उठाकर जमीन में पटक दिया. साथ ही वहां पर रखे हाईकोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेजों को भी इधर-उधर फेंक दिया. ये मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया. आरोप है कि घटना के दौरान सरपंच ने महिला अधिकारी से गाली गलौज भी की. मामले में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा पुलिस थाना मऊगंज में शिकायत दर्ज कराई गई है.
सरपंच पर लगे गंभीर आरोप
ये मामला मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र के डगडौआ नंबर 2 ग्राम पंचायत के सरपंच का है. यहां के सरपंच अमित पांडेय किसी बात से नाराज होकर जनपद पंचायत कार्यालय के मनरेगा शाखा में पहुंचे और कार्यालय में पदस्थ महिला अधिकारी नीतू सिंह से बहस करने लगे. इस दौरान सरपंच ने महिला अधिकारी से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद वहां पर रखे कंप्यूटर को उठाकर फेंक दिया और जरूरी दस्तावेज भी इधर उधर फेंक दिए.
ये भी पढ़ें: |