मऊगंज: जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर रहने वाली एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली. इस बात की भनक जब परिजनों को हुई तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई. बहु के शव को देखकर ससुर सहन नहीं पाया और दूसरे कमरे में जाकर ससुर ने भी खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नवविवाहिता की मौत से सदमें में परिवार
घटना मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित भीर गांव की है. पति महाराष्ट्र में रहकर नौकरी करते हैं, जबकि पत्नी गांव में परिवार के साथ रहती थी. रविवार की रात को भोजन करने के बाद पत्नी अपने अपने कमरे में सोने के लिए चली गई. जब देर रात 1 बजे ससुर की नींद खुली, तो उसने देखा की बहु ने आत्महत्या कर लिया है. बहु के शव को देखकर ससुर रोने बिलखने लगा, उसकी रोने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए और सभी तत्काल मौके पर पहुंच गए.
चंद मिनटों बाद ससुर ने किया आत्महत्या
परिवार के सदस्य घर के आंगन में बैठकर रो रहे थे, तभी मृतका के ससुर ने दूसरे कमरे में आत्महत्या कर ली. एक ही परिवार में चंद मिनटों के अंदर बहु और ससुर की मौत से पीड़ित परिवार सहम गया. वहीं घटना से पूरे गांव सनसनी फैल गई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और मर्ग कायम करके बहु और ससुर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
मृतिका के चाचा ने मौत पर उठाए सवाल
मृतिका के चाचा का कहना है कि "बेटी की सास की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जबकि ससुर पिछ्ले कई वर्षो से बीमार थे. पति और उसका भाई बाहर रहकर नौकरी करते है. बीते वर्ष ही उसकी भतीजी की शादी हुई थी. मृतिका के चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी कारण के बेटी ने आत्महत्या नहीं की है." वहीं मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि "परिवार के 2 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है. कारण क्या है इसकी जानकारी नहीं है. बेटे बाहर रहते है उन्हे सूचना दे दी गई है."
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पाण्डेय का कहना है कि "भीर गांव में 22 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या की थी, उसके कुछ देर बाद ही उसके ससुर ने भी आत्महत्या कर ली थी. दोनों ने किन कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठाया इसका कारण अभी अज्ञात है. पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है. जांच के बाद ही दोनों की मौत के कारणों का पता लग पाएगा."