मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ASP के सामने दंडवत होने वाले BJP MLA प्रदीप पटेल का अब शरीर से 'मोहभंग' - MAUGANJ BJP MLA PRADEEP PATEL

मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने अपना देहदान कर दिया है. ईटीवी भारत ने उनसे विस्तार से बातचीत की.

Mauganj BJP MLA Pradeep Patel
विधायक प्रदीप पटेल ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर भरा देहदान का फॉर्म (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 7:47 PM IST

रीवा।मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने एडिशनल एसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत होकर सबको चौंका दिया और पूरे देश में वह सुर्खियों में आ गए. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी में हड़कंप मचा दिया. अब बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल फिर चर्चा में हैं. प्रदीप पटेल ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज पहुंतर अपना देहदान कर दिया. बता दें कि बीते दिनों नशे के खिलाफ जंग छेड़ते हुए विधायक प्रदीप पटेल ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा हटाई और सरकारी वाहन का भी त्याग कर दिया और आम आदमी की तरह कभी बाइक तो कभी स्कूटी और बस की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल सुर्खियो में

दरअसल, मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल अक्सर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियो में रहते हैं. कभी वह जनता की समस्याओं को लेकर टोल प्लाजा पर धरना देते है तो कभी बिजली कंपनी के कार्यलाय में अधिकारी के कक्ष में बिस्तर डालकर लेट जाते है. कई लोग उन्हें धरना देने वाले विधायक के नाम से भी जानते हैं. हाल ही में वह नशे के खिलाफ जंग छेड़ते हुए आईजी दफ्तर के सामने दंडवत हो गए. जब आईजी से मुलाकात नहीं हुई तो वह वापस मऊगंज पहुंचे और एडिशन एसपी अनुराग पाण्डेय के सामने हाथ जोड़कर दंडवत हो गए.

मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल (ETV BHARAT)

मेडिकल कॉलेज पहुंचकर भरा देहदान का फॉर्म

ईटीवी भारत की टीम ने विधायक प्रदीप पटेल से खास बातचीत की. चर्चा के दौरान विधायक प्रदीप पटेल ने सभी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा "उनके पिता ने भी देहदान किया था. आज वह मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और प्रक्रिया पूरी करते हुए अपना देहदान किया." विधायक ने कहा "हाल ही में जो भी घटनाक्रम हुए उसका और देहदान से कोई सरोकार नहीं है." सरकार के विरुद्ध खड़ा होने करने के सवाल पर उन्होंने कहा "लोग चाहे जो कहें सरकार नशे के खिलाफ है. मैं सरकार के साथ हूं और उनके काम को आगे बढ़ा रहा हूं."

मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल दो पहिया वाहन पर (ETV BHARAT)

नशे के कारोबारी करते हैं पुलिस पर हमला

बीजेपी विधायक ने कहा "नशे के विरुद्ध आईजी क्या कर रहे हैं, इसके लिए उन्होंने पत्र नहीं सौंपा. मैंने तो उन्हें इसलिए पत्र सौंपा है कि उनके जिले से नशे का कारोबार पूर्णतः बंद हो जाए. लेकिन लगातार नशे का कारोबार बढ़ रहा है. दुख इस बात का है कि पुलिस जब नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने जाती है तो पुलिस टीम पर ही हमला कर देते हैं." खुद की सुरक्षा व्यवस्था से दूरी बनाए जाने के सवाल पर प्रदीप पटेल ने कहा "बहुत लोगों ने हमारी सुरक्षा बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया. क्योंकि पूर्व में हम पर 3 बार हमले हुए. जितनी बार भी हमले हुए उसमें नशे के कारोबार से जुडे़ लोग ही थे. हमारी ओर से सुरक्षा बढ़ाने की कोई मांग नही की गई. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ाई. मैंने कोई अपत्ति नहीं की. मगर अधिकारियों ने जो परसेप्शन भेजा और उन्होंने बोला इस सबके बीच जब ये बातें उठी तो उन्होंने पहले वाली सुरक्षा को भी हटाना सही समझा और सभी सुरक्षाकर्मी वापस कर दिए."

बस की सवारी करते मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल (ETV BHARAT)

नशे के सौदागरों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

संगठन द्वारा तलब किए जाने कर विधायक प्रदीप पटेल ने कहा "ऐसी कोई बात ही नही है, जिसके लिए संगठन उन्हें तलब करे. हमारे प्रधानमंत्री ने नशा मुक्त भारत का अभियान शुरू किया. मुख्यमंत्री नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कहते हैं और हमारी सरकार लगातार नशे के कारोबारियों के विरोध में है." नशे के विरुद्ध लड़ाई जारी रखने के सवाल पर विधायक का कहना है कि उनके द्वारा एक आभियान शुरू किया गया है. कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के जो विद्यालय हैं उनमें बच्चों और अध्यापक को बिठाकर डेढ़ घंटे तक चर्चा की जाती है और नशे के विरुद्ध उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

विधायक प्रदीप पटेल बस में सफर करते हुए (ETV BHARAT)

ALSO READ :

जान बचाने मध्य प्रदेश पुलिस के चरणों में लेटे MLA, मऊगंज में हाथ जोड़ खूब गिड़गिड़ाए

बोरिया बिस्तर सहित धरना! थाना प्रभारी के कैबिन में बिस्तर लगाकर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक

नशे के खिलाफ हूं, पुलिस से कोई शिकायत नहीं

विधायक प्रदीप पटेल ने जोर देकर कहा "नशे के खिलाफ छेड़ा गया अभियान पुलिस से शिकवा शिकायत का मैटर नहीं है. ये तो जिम्मेदारी का मैटर है. मुझे मेरी सरकार ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान सरकार चला रही है तो उसी काम में मैं भी लगा हूं. पुलिस का काम है अवैध नशे के कारोबारियो को पकड़ना और पुलिस की जो भी जिम्मेदारी है. उनसे विशेष अनुरोध करके बता रहा हूं अब इसमें वो कितना कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे यह तो वो ही बता पाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details