जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में एक तरफ जहां झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने सरयू राय पर संगीन आरोप लगाए हैं. वहीं जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने उन्हें खुली चुनौती दी है.
दरअसल, झारखंड के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय सहित अन्य पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आहार पत्रिका के मुद्रण और प्रकाशन में अवैध तरीके से 3 करोड़ से ज्यादा का लाभ उठाया है. इस मामले में रांची के अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.
ग्रामिया एनजीओ के जरिए हुए हैं घोटालेः बन्ना गुप्ता
जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर दर्ज एफआईआर के मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज कराने वाले मनोज सिंह का साढू ब्रिज किशोर के साथ सरयू राय की नजदीकी थी. गुमला में सरयू राय और ब्रिज किशोर ने मिलकर ग्रामिया नामक एनजीओ बनाया था. मंत्री का आरोप है कि एनजीओ के जरिए कई घोटाले हुए हैं, जो अब सामने आएगा.
सरयू राय को मेरे नाम का फोबिया
उन्होंने बताया की ब्रिज किशोर का निधन हो गया है. इधर, मनोज सिंह आरटीआई के जरिए उपलब्ध जानकारी के आधार पर सरयू राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. बन्ना गुप्ता ने बताया कि अब कुछ भी होने पर मुझ पर आरोप लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि सरयू राय को मेरे नाम का फोबिया हो गया है. उन्होंने सवाल किया कि मेरे विभाग की गोपनीय बातें सरयू राय तक कैसे पहुंची और किस आधार पर उसे सार्वजनिक किया था.
आहार नामक पुस्तिका छपी ही नहींः डॉ. अजय