झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरयू राय पर एफआईआर का मामला पकड़ा तूल, कांग्रेस नेता अजय कुमार और मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी प्रतिक्रिया - FIR Against Saryu Rai - FIR AGAINST SARYU RAI

Congress targeted Saryu Rai.झारखंड विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सरयू राय पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने सरयू राय को निशाने पर लिया है. वहीं सरयू राय ने आरोप साबित करने की खुली चुनौती दी है.

FIR Against Saryu Rai
कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार, सरयू राय और मंत्री बन्ना गुप्ता. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 10:52 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में एक तरफ जहां झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने सरयू राय पर संगीन आरोप लगाए हैं. वहीं जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने उन्हें खुली चुनौती दी है.

बयान देते कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार,मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

दरअसल, झारखंड के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय सहित अन्य पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आहार पत्रिका के मुद्रण और प्रकाशन में अवैध तरीके से 3 करोड़ से ज्यादा का लाभ उठाया है. इस मामले में रांची के अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.

ग्रामिया एनजीओ के जरिए हुए हैं घोटालेः बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर दर्ज एफआईआर के मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज कराने वाले मनोज सिंह का साढू ब्रिज किशोर के साथ सरयू राय की नजदीकी थी. गुमला में सरयू राय और ब्रिज किशोर ने मिलकर ग्रामिया नामक एनजीओ बनाया था. मंत्री का आरोप है कि एनजीओ के जरिए कई घोटाले हुए हैं, जो अब सामने आएगा.

सरयू राय को मेरे नाम का फोबिया

उन्होंने बताया की ब्रिज किशोर का निधन हो गया है. इधर, मनोज सिंह आरटीआई के जरिए उपलब्ध जानकारी के आधार पर सरयू राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. बन्ना गुप्ता ने बताया कि अब कुछ भी होने पर मुझ पर आरोप लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि सरयू राय को मेरे नाम का फोबिया हो गया है. उन्होंने सवाल किया कि मेरे विभाग की गोपनीय बातें सरयू राय तक कैसे पहुंची और किस आधार पर उसे सार्वजनिक किया था.

आहार नामक पुस्तिका छपी ही नहींः डॉ. अजय

इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने इस मामले में कहा कि आहार नामक कोई पुस्तिका नहीं छपवाई गई है. अगर छपी है तो कोई भी मुझे लेकर दे मैं उसे 10 हजार रुपये का इनाम दूंगा. वहीं उन्होंने सरयू राय पर आरोप लगाया की बाबा कंप्यूटर से एक का माल तिगुना कीमत में खरीदी गई है.

सरयू राय ने दी खुली चुनौती

वहीं मामले में विधायक सरयू राय ने अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि मैं खुली चुनौती देता हूं कि मुझपर लगाए गए आरोप साबित करें. उन्होंने कई सवालों पर मंत्री बन्ना गुप्ता को घेरा है.

ये भी पढ़ें-

सरयू राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आहार पत्रिका से जुड़ा है मामला - FIR lodged against Saryu Rai

सरयू राय के खिलाफ अचानक क्यों आई मैनहर्ट, क्या हो सकते हैं इसके मायने, क्या जदयू-भाजपा के रिश्तों पर पड़ सकता है असर - Defamation suit against Saryu Rai

जमशेदपुर के भुइयांडीह बस्ती तोड़ने की नोटिस मामले में डॉ. अजय का बड़ा खुलासा, अर्जुन मुंडा और सरयू राय पर लगाए आरोप - Dr Ajay Kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details