बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले जमीन पर कब्जा, अब धर्मांतरण का दबाव, युवक ने दरभंगा DM से लगाई गुहार - Land Dispute In Darbhanga

तो क्या दरभंगा में धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा है. एक युवक ने इसी शिकायत के साथ डीएम से गुहार लगाई है. इधर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें पूरी खबर.

Darbhanga
Darbhanga

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 2:56 PM IST

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले के एक शख्स ने गंभीर आरोप लगाया है. भालपट्टी ओपी थाना इलाके के रहने वाले दीपक(बदला हुआ नाम) ने दरभंगा के जिलाधिकारी से मुलाकात कर कहा है कि उससे धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है.

दरभंगा में धर्मांतरण का मुद्दा : दीपक का कहना है कि गांव में अकेला होने के कारण दूसरा पक्ष लगातार उसे अलग-अलग तरह से प्रताड़ित करता है. हमेशा उसके घर में भी घुसकर हो-हंगामा करता है, ताकि हमलोग घर, जगह, जमीन छोड़कर गांव से भाग जाएं. साथ ही उसे धकमकाया जाता है कि अगर गांव में रहना है तो धर्म बदलना पड़ेगा.

''मैं सभी अधिकारी के पास तीन साल से जा रहा हूं कि हमारी मदद किजिए. पर यह सभी लोग सिर्फ आदेश करते हैं, पर कोई अधिकारी हमारी मदद नहीं कर रहे हैं. सभी अधिकारी हमें घुमा रहे हैं. वे लोग मुझे अपनी निजी जमीन पर बाउंड्री नहीं करने दे रहे हैं.''- दीपक, पीड़ित

पूरे मामले की जांच करने का आदेश : वहीं जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा है कि एक लड़का इस संबंध में हमसे मुलाकात करने आया था. आवेदन प्राप्त होने के बाद जांच के लिए सदर अनुमंडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि तुरंत गांव पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा देना प्रशासन की जिम्मेदारी है.

''अगर कोई इस तरह का कार्य करेगा और जांच में तथ्य सामने आयेगा तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वैसे प्रथम दृष्टया जमीन विवाद का लगता है. जांच के बाद सभी बातें स्पष्ट हो जायेगी..''- राजीव रौशन, डीएम, दरभंगा

ये भी पढ़ें :-

Gopalganj News: प्रार्थना के नाम पर धर्मांतरण का मामला निकला झूठा, बोले SP- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Bettiah News: ग्रामीणों का दावा- 'कमरे में चल रहा था धर्मांतरण का खेल'.. एक अमेरिकी समेत 4 आरोपी पकड़ाए

Last Updated : Feb 5, 2024, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details