हल्द्वानी:उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे मथुरादत्त जोशी ने बीते दिनों कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बीजेपी का दामन थामा. जिसके बाद आज रविवार को मथुरा दत्त जोशी हल्द्वानी पहुंचे. यहां बीजेपी नेता मथुरादत्त जोशी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मथुरादत्त जोशी ने कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी पार्टी बताया. उन्होंने कांग्रेस पर माफिया से भी गठजोड़ का आरोप लगाया.
मथुरादत्त जोशी ने कांग्रेस पर तमाम आरोप लगाते हुए उसे हिन्दुओं का विरोधी तक करार दिया. मथुरादत्त जोशी ने कहा कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए, हमेशा भू माफिया और शराब माफिया को संरक्षण देने का काम किया. मथुरादत्त ने कहा कांग्रेस ने सदैव हिंदुत्व विरोधी कार्य किये हैं. उन्होंने कहा वे कांग्रेस में 45 सालों तक, तमाम पदों पर रहे. उसके बाद भी अगर वो कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए है तो इसका मतलब कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.