मथुरा: जनपद की थाना गोविंद नगर पुलिस ने 8 घंटे के अंदर फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल दरवाजा पुराना जवाहर स्कूल के रहने वाले योगेश कुमार का पुत्र तरुण (उम्र 17) सुबह घर से बाहर निकाला था. इसके बाद वापस नहीं लौटा.
इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने जांच में पाया कि चार दोस्तों ने मिलकर ही अपने दोस्त की पैसों के लालच में गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया. मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि कल शाम को थाना गोविंद नगर पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उनका बेटा तरुण घर से दिन में निकला था. देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा.
उन्हें आशंका हुई कि कहीं उसका अपहरण तो नहीं हो गया. मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद क्षेत्र अधिकारी नगर एसपी सिटी थाने की टीम काम पर लग गई. इस वारदात के अनावरण के बारे में इस बीच यह भी जानकारी मिली कि बालक के घर पर एक नंबर पर मैसेज आया था, जिसमें यह बताया गया था कि आज के दिन के बारे में 10:00 बजे कॉल करके बताएंगे कि पैसा कहां लाना है.
इसे भी पढ़ें -हाथरस में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा; दूध के व्यवसाय को लेकर थी रंजिश, दो आरोपी गिरफ्तार - HATHRAS NEWS
उन्होने कहा कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज में देखा, तो पाया कि लड़का अकेला निकला था. हमारे सभी सोर्सेस से इस घटना का अनावरण हुआ. इस मामले में चार अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. उनके नाम हर्ष, लव, पुष्प और साहिल हैं. यह सभी दोस्त थे. हर्ष की तरुण से बहुत अच्छी दोस्ती थी. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तरुण की हत्या करने के बाद शव को बोर में भरकर बस स्टैंड हाईवे पर फेंक दिया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि आरोपियों के मन में पैसे का लालच था. मृतक तरुण इनका दोस्त था. आरोपियों को यह मालूम था कि आराम से मृतक को घर पर बुलाया जा सकता है. उसके बाद हत्या कर घर वालों से पैसे की डिमांड की जा सकती है. क्योंकि यह परिचित है. यदि तरुण को जिंदा छोड़ देंगे और फिरौती की रकम लेने का प्रयास करेंगे तो यह घटना खुल जाएगी और सब लोग फंस जाएंगे.
इसीलिए आरोपियों ने तरुण की हत्या करने की योजना बनाई. इसके बाद तरुण के मोबाइल से ही परिजनों के नंबर पर मैसेज किया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से तरुण का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें -अलीगढ़ में प्यार की खौफनाक सजा, भाई ने बहन के आशिक का काट दिया सिर - MURDER IN ALIGARH